ETV Bharat / state

करौली: बंगाल हिंसा के विरोध में भाजपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन, घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग

author img

By

Published : May 5, 2021, 7:30 PM IST

Karauli Bharatiya Janata Party protest
भाजपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन

करौली में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से बंगाल में टीएमसी की तरफ से भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट और हत्या करने की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपाइयों ने दोषियों के खिलाफ कारवाई और ऐसी घटनाओं पर पुनरावृत्ति पर सख्त रोक लगाने की मांग की.

करौली. जिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से बंगाल में टीएमसी द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट और हत्या करने की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपाइयों ने दोषियों के खिलाफ कारवाई और ऐसी घटनाओं पर पुनरावृत्ति पर सख्त रोक लगाने की मांग की. भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री धीरेंद्र बैसला ने बताया कि जिला मुख्यालय, मंडल और बूथ स्तर पर पश्चिम बंगाल में हुई घटनाओं के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया है.

भाजपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन

भाजपाइयों ने बताया कि बंगाल में टीएमसी की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से जो लोकतंत्र का अपमान किया गया है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर मारपीट की गई है. साथ ही 16 लोगों की हत्या कर दी गई. इसके अलावा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया.

पढ़ें: महामारी का चक्र, प्रशासन अलर्ट : अधिकारी कर रहे दौरा...कोविड-19 की पालना करवाने बाजारों में घूमे, पुलिस कर रही क्वारेंटाइन

इसके विरोध में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया है. घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दोषी लोगों पर कार्रवाई करने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने की मांग की है. विरोध प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए 15 कार्यकर्ताओं ने 2 गज की दूरी और काली पट्टी बांधकर भी विरोध जताया.

इस दौरान करौली शहर मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा, नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता कुलदीप गुर्जर, जिला आईटी संयोजक राजेंद्र शर्मा, जिला कोविड प्रभारी वीरेंद्र मित्तल, युवा मोर्चा के कृष्णा गुलपारिया, सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.