ETV Bharat / health

पनीर या टोफू! किसमें मिलता है आपको सबसे ज्यादा प्रोटीन? जानें यहां - Difference Between Paneer and Tofu

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 3:15 PM IST

पनीर और टोफू, ये दोनों ही प्रोटीन के एक बेहतर सोर्स हैं, जिन्हें लोग लेना पसंद करते हैं. हालांकि बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है कि क्या ज्यादा बेहतर है, पनीर या टोफू. किसमें आपको ज्यादा प्रोटीन मिलता है और कौन सा आपके लिए ज्यादा बेहतर है. तो यहां हम आपको इसके बारे में सारी जानकारी देते हैं.

Paneer or Tofu
पनीर और टोफू में क्या बेहतर (फोटो- Getty Images)

हैदराबाद: पनीर दूध से बना एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. लेकिन अपनी फिटनेस का ध्यान रखने वाले या जिम प्रीक्स के लिए पनीर थोड़ा ज्यादा भारी हो जाता है. बहुत से लोग पनीर का इस्तेमाल प्रोटीन के स्त्रोत के तौर पर करते हैं. पनीर में भरपूर प्रोटीन होता है, जो व्यायाम करने वालों के लिए एक वरदान के तौर पर है. लेकिन पनीर का एक और विकल्प है, जिससे प्रोटीन प्राप्त होता है और वह फिटनेस फ्रीक्स के लिए ज्यादा भारी भी नहीं होता है.

Paneer or Tofu
पनीर के फायदे (फोटो- Getty Images)

पनीर का विकल्प है टोफू
जी हां, इसका नाम है टोफू. हो सकता है आप में से कुछ लोगों ने टोफू का नाम न सुना हो, लेकिन हम आपको बता दें कि दिखने में यह बिल्कुल पनीर जैसा ही लगता है और पनीर के जितना ही पोषण देता है. लेकिन इसमें प्रोटीन के मुकाबले थोड़ा कम प्रोटीन कंटेंट होता है. हालांकि फिटनेस और वजन का ध्यान रखने वाले लोगों के लिए यह बेहतर है, क्योंकि इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है.

Paneer or Tofu
टोफू के फायदे (फोटो- Getty Images)

पनीर और टोफू में क्या अंतर है
जैसा कि आपने तस्वीर में देखा कि टोफू और पनीर दिखने में एक जैसे ही होते हैं. लेकिन इनके स्वाद और इन्हें बनाने का तरीका अलग होता है. जहां पनीर को साधारण दूध से बनाया जाता है और यह एक एनिमल बेस्ड प्रोडक्ट है, वहीं टोफू को सोया मिल्क से तैयार किया जाता है और यह एक प्लांट बेस्ड प्रोडक्ट होता है. प्लांट बेस्ड प्रोडक्ट होने की वजह से ही इसे वीगन लोग ज्यादा पसंद करते हैं.

Paneer or Tofu
पनीर के फायदे (फोटो- Getty Images)

किससे मिलता है ज्यादा प्रोटीन
तो अगर आपको ज्यादा प्रोटीन की चाह है और चाहते हैं कि आपका फिटनेस भी बेहतर रहे, तो आपको किसका सेवन करना चाहिए. ध्यान देने वाली बात यह है कि पनीर में ज्यादा कैलोरी होती है, हालांकि इसमें प्रोटीन भी ज्यादा मिलता है. 100 ग्राम पनीर में आपको 25 ग्राम प्रोटीन मिलता है, लेकिन इससे आपको 321 कैलोरी मिलता है. वहीं टोफू की बात करें तो 100 ग्राम टोफू से आपको 17.3 ग्राम प्रोटीन मिलता है, वहीं इसमें प्रोटीन से कम कुल 144 कैलोरी मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.