ETV Bharat / bharat

Exclusive: चुनाव परिणाम पर यशवंत सिन्हा की भविष्यवाणी, 2014 में जो हाल यूपीए का हुआ था वही हाल 2024 में एनडीए का होगा - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 18, 2024, 8:03 PM IST

Yashwant Sinha's exclusive interview. पूर्व केंद्रीय मंत्री और विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे यशवंत सिन्हा ने 2024 चुनाव परिणाम को लेकर भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि जो हाल 2004 में बीजेपी का हुआ, 2014 में यूपीए का हुआ वही हाल 2024 में एनडीए का होने वाला है. इस बार जनता मोदी को फिर से पीएम बनने का मौका नहीं देगी.

Yashwant Sinha's exclusive interview
यशवंत सिन्हा (ईटीवी भारत)

संवाददाता गौरव के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की बातचीत (ईटीवी भारत)

हजारीबाग: हजारीबाग के पूर्व सांसद और अटल काल में देश के वित्त एवं विदेश मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा इन दिनों हजारीबाग में हैं जो देश की राजनीति पर अपनी नजर टिकाए हुए हैं. चुनाव कैसा चल रहा है, कौन से मुद्दे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर चुनाव में क्या असर पड़ेगा? क्या भाजपा 400 का नारा पार कामयाब होगा, इन सभी मसले पर उनसे ईटीवी भारत के संवाददाता गौरव प्रकाश ने बातचीत की.

यशवंत सिन्हा का कहना है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी 200 से लेकर 220 सीट के आसपास सिमट जाएगी. नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. 10 साल की अवधि में जो उन्होंने काम किया है उससे जनता खुश नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि 2014 में यूपीए की तरह एनडीए का भी हाल होने जा रहा है. इसके पहले 2004 की बात की जाए तो भाजपा ने इंडिया शाइनिंग का नारा दिया था. उसे भी जनता ने ठुकरा दिया था. प्रधानमंत्री धर्म की बात कह रहे हैं लेकिन देश की जनता दिग्भ्रमित नहीं होगी.

उन्होंने यह भी कहा कि एक दो रिल्स मैंने बनाया है वह रिल्स भी काफी वायरल हुआ. लेकिन वो यूट्यूब नहीं है. हजारीबाग पर उन्होंने कहा कि यहां भगदड़ की स्थिति हुई है. भारतीय जनता पार्टी से कार्यकर्ता छोड़ रहे हैं. भाजपा उम्मीदवार को पसंद नहीं कर रहे हैं.

वहीं आज ही उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया जिसमें कहा कि देश में एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है. देश में इस बार कोई लहर भी नहीं है. चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह भी नहीं है. अगर लहर नहीं है तो रूलिंग पार्टी के खिलाफ ही यह संकेत जा रहा है. वोट प्रतिशत का कम होना यह भी रूलिंग पार्टी के खिलाफ जा रहा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (ईटीवी भारत)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो हथकंडे अपनाए थे उस पर वोटर आकर्षित नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में दो बार कोई राष्ट्रपति बन सकता है. लेकिन हिंदुस्तान में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना चाह रहे हैं. वो आखिर बताएं कि 10 सालों में उन्होंने कौन सा काम नहीं किया है. जो वो अब करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने नया शिगूफा छेड़ा और कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर को फिर से देश में लाने के लिए इस बार 400 पार लाना है.

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में कभी भी भारत मुद्दा नहीं बनता है लेकिन एनडीए ने इस बार देश के चुनाव में पाकिस्तान को मुद्दा बना दिया है. सांप्रदायिक स्तर पर देश को बांटने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि 1962 से चुनाव देख रहे हैं लेकिन इतना फीका चुनाव अब तक देखने को नहीं मिला. इस बार भाजपा 200 सीट के अंदर सिमट जाएगी और एनडीए बहुमत से कोसों दूर रहेंगी.


हजारीबाग पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि हजारीबाग में भाजपा की ओर से कोई बड़े नेता नहीं आए. प्रधानमंत्री को इंटेलिजेंस मिलता है कि कौन सीट पर जाकर प्रचार करना है. हजारीबाग के बारे में उन्हें अच्छी रिपोर्ट नहीं मिली है. इस कारण नरेंद्र मोदी, योगी, नड्डा या गडकरी जैसे नेता यहां नहीं पहुंचे. अगर यहां पहुंचते तो कुछ और ही नजारा होता. जो भी भाजपा नेता गुजरे हैं उन्हें सिर्फ रोका गया. हजारीबाग के रामगढ़ में अमित शाह का रोड शो रद्द कर दिया गया. हजारीबाग में परंपरा टूटेगी और कांग्रेस को भरपूर समर्थन पूरे लोकसभा क्षेत्र में मिल रहा है. इस बार बड़ा सरप्राइज हजारीबाग में देखने को मिलेगा.

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि इस चुनाव के बाद आप हजारीबाग से गायब हो जाएंगे. उन्होंने जवाब दिया कि हजारीबाग के विकास के लिए हमेशा काम करते रहेंगे. जयंत सिन्हा भी विकास के काम में लगे रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने हजारीबाग को रेल दिया अब हवाई अड्डा भी देने का काम करूंगा. इस बार केंद्र में सरकार बनेगी मनमाफिक होगी. व्यक्तिगत रूप से जोर लगाकर एयरपोर्ट भी बनवाऊंगा. जब उनसे पूछा गया कि यूपीए की ओर से कौन प्रधानमंत्री होगा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा यशवंत सिन्हा प्रधानमंत्री तो नहीं रहेगा.

ये भी पढ़ें-

यशवंत सिन्हा का साथ पाकर चार दशक बाद हजारीबाग सीट फतह करने की कोशिश में कांग्रेस, क्या हो पाएगी सफल? - Lok Sabha Election 2024

बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने पहली बार साधा यशवंत सिन्हा पर निशाना, सांसद बने तो ये होंगे उनके मुख्य मुद्दे - Manish Jaiswal Interview

झारखंड में राष्ट्रीय स्तर का नेता तैयार करने में कौन पार्टी है आगे, कौन कर रही है संघर्ष, सीएम देने वाले झामुमो की क्या है स्थिति - National level leaders of Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.