ETV Bharat / state

सोनू सूद राजस्थानियों के लिए फिर बने मसीहा, जोधपुर में भर्ती ब्लैक फंगस रोगी की बचाई जान

author img

By

Published : May 22, 2021, 1:20 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, Jodhpur News
सोनू सूद ने जोधपुर के ब्लैक फंगस मरीज की मदद की

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर जोधपुर के ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज की मदद की. परेशान पीड़ित मरीज के परिजनों ने सोनू सूद फाउंडेशन को ट्वीट किया. जिसका बाद इंजेक्शन परिजनों ने तक समय पर पहुंचा दिया गया.

लूणी (जोधपुर). एक बार फिर सोनू सूद ने राजस्थान वासी की मदद कर जान बचाई. जोधपुर के एक ब्लैक फंगस मरीज के लिए परिजन ने सोनू सूद के फाउंडेशन से इंजेक्शन के लिए ट्वीट किया. जिसके बाद इंजेक्शन भेज कर सोनू सूद की टीम ने निराश हो चुके मरीज के परिजन की मदद की.

पूरे देश में ब्लैक फंगस की बीमारी लगातार फैल रही हैं और अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मरीज दिन दुगनी रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. वहीं ब्लैक फंगस की दवाई और इंजेक्शन की किल्लत है. सरकारें ब्लैक फंगस की दवा के लिए रात दिन कोशिश कर रही है. कोरोना महामारी में मसीहा के रूप में उभरे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने जोधपुर के ब्लैक फंगस मरीज की मदद की.

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, Jodhpur News
मदद के लिए की गई सोनू सूद फाउंडेशन को ट्वीट

बता दें कि जोधपुर एम्स में भर्ती कमल किशोर सिंगल की तबीयत लगातार खराब हो रही थी, वे ब्लैक फंगस से पीड़ित थे. कमल किशोर के परिजन पंकज गर्ग ने सोनू सूद फाउंडेशन को ट्वीट किया और मदद मांगी. शुक्रवार शाम को जैसे ही मदद के लिए ट्वीट किया गया, वैसे सोनू सूद की टीम एक्टिव हो गई. जिसके बाद टीम के जोधपुर के सदस्य हितेश जैन और राजवीर सिंह कच्छवाह ने मदद के लिए हाथ बढ़ाएं. वहीं सोनू सूद की ओर से यह इंजेक्शन फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली भेजे गए और जोधपुर से राजवीर और हितेश दिल्ली के लिए रवाना हुए. वे बिना रुके 11 घंटे के सफर के बाद दोनों ही एम्फोटेरिसीन-बी इंजेक्शन लेकर शनिवार को जोधपुर एम्स पहुंचे.

यह भी पढ़ें. लॉकडाउन में बेटी की शादी का 1 लाख रुपए का चालान भरने के लिए गिरवी रख दी जमीन, सदमे में 3 दिन बाद ही मौत

इंजेक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे परिजनों को इंजेक्शन मिलने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी ने सोनू सूद फाउंडेशन का धन्यवाद दिया. साथ ही सोनू सूद की टीम के सदस्यों का कहना है कि यदि किसी और व्यक्ति को दवाई की जरूरत होगी तो इसी तरह एक्टिव होकर उनकी हर समय मदद करते रहेगें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.