ETV Bharat / state

किसानों को बर्बादी के रास्ते पर ले जाएंगे तीनों कृषि कानून : रघुराज सिंह हाडा

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 1:36 PM IST

झालावाड़ न्य़ूज  कृषि कानून  कृषि कानून का विरोध  farmer protest  Opposition to agricultural law  Agricultural law  Jhalawar News  Rajasthan Politics
पूर्व जिला अध्यक्ष रघुराज सिंह हाडा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झालावाड़ के पूर्व जिला अध्यक्ष रघुराज सिंह हाडा ने केंद्र की बीजेपी सरकार की ओर से पारित करवाए गए तीन कृषि कानूनों पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की. इसमें हाडा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन काले कानूनों से किसानों का बहुत बड़ा नुकसान होगा. यह तीनों कानून किसानों के नहीं, बल्कि खरीददारों के पक्ष में हैं.

झालावाड़. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष रघुराज सिंह हाडा पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि इन कानूनों में किसान की उपज की गुणवत्ता निर्धारण के लिए थर्ड पार्टी एसेसर की नियुक्ति और किसानों पर 25,000 से 5,00000 तक दंड का प्रावधान चिंता का मुख्य कारण है. द फार्मर एग्रीमेंट ऑन प्राइस के नियम (4) के अनुसार खेती के समय और उपज देते समय थर्ड पार्टी क्वालिफाइड एसेसर के जरिए क्वालिटी जांच की जाएगी और यह एसेसर खरीददार नियुक्त करेगा, जिससे आशंका है कि वो किसान पर मनमानी करेगा.

पूर्व जिला अध्यक्ष रघुराज सिंह हाडा की प्रेसवार्ता

वहीं दूसरे कानून फार्म प्रोड्यूस एन्ड कॉमर्स एक्ट के अनुसार किसान पर प्रतिदिन 5,000 रुपए पेनाल्टी का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि कानून के नियम के अनुसार दंड की वसूली भू राजस्व के रूप में की जाएगी, जिसमें किसान का मकान, पशुधन और घर का सामान तक बेचा जा सकेगा. वहीं इस कानून के जरिए किसानों को दी जाने वाली दवाइयां, बीज आदि फाइनेंसियल इंस्टिट्यूटस से ऋण के रूप में दिलवाए जाएंगे, जिसमें बीमा भी होगा अर्थात प्राकृतिक आपदा के समय क्रेता के जरिए किया गया व्यय ब्याज सहित सुरक्षित रहेगा.

यह भी पढ़ें: मेरी बुआ का कोई बेटा बेरोजगार नहीं और न ही कोई उपचुनाव में उतर रहा : डोटासरा

वहीं इस नियम के अनुसार एसडीओ और अपील अधिकारी के फैसले सिविल अदालत की भांति लागू होंगे. इस कानून के नियम 15 के अनुसार किसी भी सिविल अदालत को इस मामले में दखल अधिकार नहीं होगा. ऐसे में किसान पूरी तरह मजबूर हो जाएगा. कांग्रेस नेता हाड़ा ने कहा कि इस कानून में एसेंशियल कमोडिटी एक्ट के सेक्शन- 3 में बदलाव करके कृषि उपज के प्रोसेसर व वैल्यू चैन के भागीदार व आसीमित मात्रा में भंडारण व क्रय का अधिकार दिया है, जो ट्रांसपोर्ट व एक्सपोर्ट पर भी लागू होगा. किंतु किसान जो उत्पादक है, उसको ऐसी छूट नहीं है.

यह भी पढ़ें: चाकसू किसान महापंचायत के जरिए सचिन पायलट का सियासी 'पावरगेम', CM गहलोत को भी न्योता

इन कानूनों में किसानों के लिए सही तोल का कोई प्रावधान नहीं है. किसानों को दिए जाने वाले बीच व दवाओं के मूल्य निर्धारण का भी कोई प्रावधान नहीं है. इसी के कारण कांग्रेस किसानों के हित में इस आंदोलन का समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा कि यह कृषि कानून किसानों की बर्बादी के रास्ते खोल देंगे. इसलिए केंद्र सरकार तुरंत इन काले कानूनों को वापस ले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.