ETV Bharat / state

जयपुर में रोशनी देखने वालों के लिए यातायात प्लान, जान लें कहां से जाना होगा आसान

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2023, 6:14 PM IST

Deepawali 2023
जयपुर में की गई आकर्षक सजावट

दीपोत्सव के मौके पर गुलाबी नगरी जयपुर में की गई आकर्षक सजावट और रोशनी देखने आने वाले लोगों के लिए यातायात पुलिस की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. इस खबर में जानिए कहां वन वे होगा, कहां से वाहन परकोटे में एंट्री कर सकेंगे और कहां से बाहर निकल सकेंगे. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट से होगी वाहनों की एंट्री

जयपुर. दीपोत्सव पर गुलाबी नगरी जयपुर को आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है और विशेष सजावट की गई है. यह सजावट और रोशनी देखने के लिए न केवल स्थानीय निवासी बल्कि प्रदेशभर से लोग जयपुर पहुंचते हैं और विदेशी सैलानी भी इसका लुत्फ उठाते हैं. ऐसे में यातायात पुलिस ने परकोटे में की जाने वाली रोशनी और सजावट देखने आने वाले लोगों के लिए खास इंतजाम किए हैं.

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश का कहना है कि जयपुर के बाहर से लोग और विदेशी सैलानी भी रोशनी और सजावट का लुत्फ उठाने जयपुर आते हैं. हर उम्र के लोग इस मौके पर रोशनी और सजावट देखने आते हैं. इन सभी की सुविधा का ध्यान रखते हुए यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है. इस लिहाज से परकोटे का इलाका सबसे अहम क्षेत्र होता है.

पढ़ें:'धन के देवता' कुबेर का दिन है धनतेरस, जानें किस मुहूर्त में पूजा करना होगा शुभ

वन वे रहेगा ट्रैफिक: राहुल प्रकाश ने बताया कि इस बार 10 नवंबर से 13 नवंबर तक ज्यादा भीड़ आने की संभावना है. इसके तहत हमने वन वे यातायात की व्यवस्था की है. रामगंज चौपड़ से चांदपोल तक वन वे (एक तरफा) यातायात रहेगा. इस दौरान सड़क के एक तरफ दुपहिया और छोटे चौपहिया वाहन चल सकेंगे, जबकि दूसरी तरफ केवल पैदल चल सकेंगे. इस दौरान सार्वजनिक परिवहन के साधन और भारी वाहनों का परकोटे में प्रवेश बंद रहेगा. बाजारों में रोज की जाने वाली पार्किंग की व्यवस्था भी बंद रहेगी. खास बात यह है कि जो लोग वाहन से परकोटे में प्रवेश करेंगे. वे केवल वाहन में चलते हुए ही रोशनी का लुत्फ उठा सकेंगे. यदि कोई पैदल चलकर रोशनी देखने जाता है तो उसे निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करके पैदल ही घूमना होगा.

अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट से होगी वाहनों की एंट्री: अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश का कहना है कि न्यू गेट (चौड़ा रास्ता) से सभी वाहनों के बाहर निकलने की व्यवस्था होगी. अजमेरी गेट और सांगानेरी गेट से वाहनों का परकोटे में सिर्फ प्रवेश होगा, निकासी नहीं होगी. इसके बाद संजय सर्किल (भगवानदास रोड) से वाहनों को निकाला जाएगा. इसके साथ ही घाटगेट से भी वाहनों को बाहर निकाला जाएगा. सार्वजनिक परिवहन के साधन और भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. इन वाहनों को डायवर्ट कर सामानांतर मार्गों से निकाला जाएगा.

पढ़ें:Diwali 2023 : 900 करोड़ का इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा और बर्तन का बाजार, इस बार 720 करोड़ तक सिमटने के आसार

सड़क पर नहीं कर सकेंगे वाहन पार्क: इसके साथ ही परकोटे के बाजारों में सड़क पर पार्किंग निषेध की गई है. वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्क किया जा सकेगा. सड़क के किनारे आम दिनों में सफेद लाइन तक जो गाड़ियां खाड़ी रहती हैं. वो दीपावली पर पार्क नहीं की जा सकेंगी. वाहनों में जाने वाले लोग वाहनों से चलते हुए ही रोशनी का नजारा देख सकेंगे. वे वाहनों से नीचे उतरकर फोटोग्राफी या अन्य किसी प्रकार की कोई एक्टिविटी नहीं कर सकेंगे. जिनको पैदल घूमना है. वे निर्धारित स्थान पर गाड़ी खाड़ी करके भीतर जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.