ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : बाइक खराब होने का उठाया फायदा...चाकू की नोंक पर लूटे आभूषण

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:57 PM IST

Chittorgarh news, loot in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में बस्सी थाना इलाके में हुई लूट

चित्तौड़गढ़ के बस्सी थाना इलाके में बाइक खराब होने पर रोड पर रुके मां और बेटे को बदमाशों ने अपना निशाना बना लिया. बदमाश उनसे चाकू की नोंक पर सोने के गहने लूट कर ले गए.

चित्तौड़गढ़. जिले के बस्सी थाना इलाके में सोमवार को एक राहगीर की बइक खराब हो गई. जिसका फायदा उठाकर चाकू की नोंक पर मां बेटे से सोने की रामनामी लूट कर ले गए. घटना के संबंध में बस्सी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, ये घटना जिले के बस्सी कस्बे के समीपवर्ती नेगडिया गांव में हुई. जहां बस्सी थाना क्षेत्र के नेगडिया गांव से मध्यप्रदेश के नीमच जिले के खिचला निवासी राहुल पुत्र भारमल बंजारा अपनी मां सीताबाई के साथ बाइक पर जा रहा था. तभी अचानक उसकी खराब हो गई. इसी दौरान दो युवक बाइक ठीक करने के बहाने उनके पास आ गए. इसी बीच उनमें से एक ने मौका देखकर चाकू निकाल लिया और दोनों को डराकर उनसे सोने की रामनामी लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: गोदाम में आग से मौत के मामले में एफएसएल यूनिट ने की जांच

जानकारी में सामने आया कि पीड़ित मां बेटा दोनों ही बस्सी क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे. वापस लौटते समय इनकी बाइक खराब हुई और मौका देख कर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया. प्रारंभिक तौर पर बदमाश आस-पास के क्षेत्रों के ही होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. घटना में युवक को मामूली खरोंच आई हैं. वहीं, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पीड़ित मां और बेटे को अपने गांव के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.