ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी का कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत पर पलटवार...कहा- अंडरपास कैंसिल नहीं करवाया

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 6:23 PM IST

barmer news , Rajasthan News
पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी

बाड़मेर जिले के दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अंडरपास का नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया था. केंद्रीय मंत्री के साथ पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी भी मौजूद थे. कुछ देर बाद पचपदरा विधायक मदन प्रजापत अपने समर्थकों के साथ आए और अंडरपास का नारियल फोड़कर फिर से उद्घाटन कर दिया था.

बालोतरा ( बाड़मेर ). जिले के बालोतरा कस्बे में अंडरपास उद्घाटन पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कांग्रेस के पचपदरा विधायक मदन प्रजापत पर निशाना साधा है. आरोपों का पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा है कि अंडरपास को लेकर जो कांग्रेस विधायक के लगाए गए आरोप बेबुनियाद है.

दरअसल, विधायक मदन प्रजापत ने मीडिया से बातचीत में पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि करीब 7 वर्ष पहले स्वीकृत अंडरपास को वसुंधरा सरकार में पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कैंसिल करवा दिया था.

अमराराम चौधरी ने कहा कि मैंने यह कभी लिखा कि बालोतरा कस्बे में अंडरपास नहीं बनना चाहिए. मैंने केंद्र सरकार को यह खत लिखा था कि अंडरपास का नक्शा ऐसा बनाया जाए जिसमें किसी को भी नुकसान नहीं हो. मेरी बात को मोदी सरकार ने मान लिया था. उसी के आधार पर 100 करोड़ रुपये ब्रिज के स्वीकृत हो गए. काम शुरू करवा दिया था. कांग्रेस के विधायक ने जो भी आरोप लगाए वह पूरी तरीके से बेबुनियाद है.

पढ़ें- उपचुनाव में क्यों धराशायी हो गई भाजपा: पूर्व मंत्री कालूलाल ने बताई वजह, 'एकजुटता होती तो बीजेपी के पक्ष में होते नतीजे'

हाल ही में बालोतरा उपखंड के अंडरपास का बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने अलग-अलग औपचारिक उद्घाटन किया था. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने पीएम मोदी और सीएम गहलोत के काम की तारीफ करते हुए आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे. बालोतरा में लंबे समय से ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.