ETV Bharat / state

ओडवाड़ा गांव अतिक्रमण प्रकरण : महिलाओं से बदसलूकी पर राज्य महिला आयोग सख्त, जांच के लिए बनाई कमेटी - Encroachment Case In Odwada

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 2:26 PM IST

Encroachment Case In Odwada, जालोर जिले के ओडवाड़ा गांव की चारागाह भूमि पर लोगों का अतिक्रमण हटाने के दौरान महिलाओं के साथ बदसलूकी के आरोपों पर महिला आयोग सख्त हो गया है. आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने दो सदस्यीय कमेटी बना कर जांच के निर्देश दिए हैं.

ENCROACHMENT CASE IN ODWADA
ओडवाड़ा गांव अतिक्रमण प्रकरण (फोटो : ईटीवी भारत)

जयपुर. जिले के ओडवाड़ा गांव की चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के मामले में गर्माहट बढ़ती ही जा रही है. अतिक्रमण हटाने के दौरान महिलाओं के साथ बदसलूकी के आरोपों पर राज्य महिला आयोग सख्त हो गया है. आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने संज्ञान लेते हुए दो सदस्यीय कमेटी बना कर जांच के निर्देश दिए हैं. दोनों सदस्य अंजना मेघवाल और सुमित्रा जैन आज शुक्रवार को ही ओडवाड़ा जा कर मौके का मुआयना करेंगे और इसके बाद अपनी रिपोर्ट महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज को सौंपेंगे.

ये था पूरा मामला : बता दें कि जालोर जिले के ओडवाड़ा गांव की चारागाह भूमि पर लोगों का अतिक्रमण हो रखा था. कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तो स्थानीय लोग विरोध में उतर आये और जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा.

इसे भी पढ़ें- एक विवाद और 138 घरों पर चल गया बुलडोजर, कांग्रेस ने साधा निशाना तो भाजपा ने कही ये बात - Encroachment case in Odwada

इस पूरी कार्रवाई के दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए, जिनके आधार पर कांग्रेस भी राज्य की भजनलाल सरकार पर हमलावर हो गई. आरोप लगाए जा रहे हैं कि प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर महिलाओं के साथ बदसलूकी की. कांग्रेस इस मामले को लेकर भजन लाल सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के हमलों पर सरकार कोर्ट के आदेश पालना का हवाला दे रही है.

इसे भी पढ़ें- दो भाइयों का विवाद पहुंचा हाईकोर्ट, आज प्रशासन ने तोड़े 138 अतिक्रमण - Action on Encroachment in Jalore

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.