ETV Bharat / technology

बारिश में बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल चलाना है इतना खतरनाक, भूलकर भी ना करें ये गलती - Smartphone During Rain lightning

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 2:00 PM IST

Mobile Phone During Thunderstorm : आंधी-बारिश में बिजली कड़कने के समय यदि आप भी स्मार्टफोन पर बात करने को हल्के में लेते हैं तो ये खतरनाक साबित हो सकता है. यह आपके फोन के बर्बाद होने की वजह के साथ ही जानलेवा भी साबित हो सकता है. यहां जानें पूरी वजह.

Mobile Phone During Thunderstorm
प्रतीकात्मक तस्वीर (Canva)

हैदराबाद: देश में बारिश का सीजन आ चुका है और मौसम खुशगवार भी बन चुका है. झमाझम बारिश और साथ में पकौड़े हो तो फिर बस मजा आ जाता है मगर इसी बारिश में यदि जोर-जोर से बिजली कड़कने लगे तो? मजा?...नहीं नहीं ये बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. जी हां! स्मार्टफोन आज के समय में हर हाथ के लिए बेहद जरूरी बन चुके हैं. लेकिन आप बारिश में बिजली कड़कने के समय स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह जानलेवा साबित हो सकता है. यहां जानें पूरी वजह.

Mobile Phone During Thunderstorm
मोबाइल प्रतीकात्मक तस्वीर (Canva)

तो इस वजह से बढ़ता है खतरा
बता दें कि बिजली जब भी कड़कती है तो खुले ग्राउंड, खेतों में काम कर रहे किसानों को खतरा होता है. इसके साथ ही बिजली कड़कने के समय यदि आप स्मार्टफोन चला रहे हैं तो यह भी जानलेवा साबित हो सकता है. खुले आसमान में स्मार्टफोन को चलाना खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर क्यों बिजली के कड़कते समय स्मार्टफोन नहीं चलाना चाहिए?

जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन को हम चलाते हैं तो इससे अल्ट्रावाइड रेस तेजी से निकलती हैं. ये मोबाइल से निकलकर आकाशीय बिजली को अपनी तरफ अट्रैक्ट भी करती हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब भी बिजली कड़के तो मोबाइल फोन को तुरंत स्विच ऑफ कर देना चाहिए. मोबाइल फोन के साथ ही घर में इस्तेमाल होने वाले अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को भी ऑफ कर देना चाहिए. इनमें टीवी, फ्रिज, कूलर, प्रेस, रेडियो समेत अन्य भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने को तैयार भारतीय पायलट गोपीचंद थोटाकुरा, ये रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.