ETV Bharat / city

TOP 10 @ 3 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 3:10 PM IST

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Action on Liquor Smugglers: अवैध शराब की तस्करी करते बर्खास्त सैनिक गिरफ्तार, लाखों की शराब जब्त

सिरोही जिले के आबूरोड पर शराब की 13 पेटियों के साथ सेना के बर्खास्त जवान और एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police arrested two liquor smugglers) है. जब्त शराब की कीमत ढाई लाख से अधिक आंकी गई है.

ATM Loot In Alwar: खेड़ली में एटीएम मशीन से कैश लूट कर 'स्प्रे वाले चोर' फरार, गैस कटर का किया इस्तेमाल

अलवर के खेड़ली स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया (ATM Loot In Alwar). शनिवार रात एक कार में आए पांच बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम को काटा और उसमें रखे पैसे लेकर फरार हो गए.

शाही पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन जैसलमेर पहुंची, पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत

शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स (Shahi Palace on Wheels train) रविवार को जैसलमेर पहुंची. रेलवे स्टेशन पर ढोल नगाड़ों के साथ ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया. भव्य स्वागत सत्कार के लिए विदेशी सैलानियों ने आभार जताया.

Loot In Jaipur: फर्जी CMHO बन कर्मचारी को किया अगवा, फोन पे के जरिए ऐंठी रकम...CCTV कैमरे में कैद हुए बदमाश

राजधानी में बदमाशों की कभी फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी तो कभी फर्जी एसीबी अधिकारी बन लोगों के साथ लूट की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. लूट का एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है जहां तीन बदमाश खुद को सीएमएचओ अधिकारी व टीम के सदस्य बता एक क्लिनिक में घुसे और हजारों की रकम (Fake CMHO Team Loots Clinic In Jaipur) ऐंठ फरार हो गए.

हथियार की नोक पर लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट (Jaipur Police Commissionerate) की स्पेशल टीम और बजाज नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर राहगीरों से लूट और ठगी का आरोप है.

सेंट्रल पार्क पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, 'पिंक पावर रन' का किया फ्लैग ऑफ

रविवार सुबह सूबे की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सेंट्रल पार्क में वॉक करने पहुंचीं. वसुंधरा राजे को अपने बीच देख यहां आने वाले लोग अचंभित भी हुए और उनके साथ सेल्फी लेने की भी होड़ मची. राजे ने वॉक करते हुए युवाओं को अच्छी सेहत का मंत्र भी दिया.

World Anaesthesia Day 2022: ऑपरेशन से लेकर पेन मैनेजमेंट तक में अहम भूमिका

16 अक्टूबर को वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे के रूप में (World Anaesthesia Day) मनाया जाता है. लेकिन अगर बात राजस्थान की करें तो आज भी प्रदेश में बड़ी संख्या में एनेस्थिसियोलॉजिस्ट की कमी (shortage of anesthesiologists in rajasthan) है. जिसके कारण मरीजों को खासा दिक्कतें पेश आती हैं.

विवाहिता ने जहर खाकर दी जान, दो महीने पहले पति ने की थी खुदकुशी...जानें वजह

चित्तौड़गढ़ के कपासन क्षेत्र में ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने खुदकुशी कर (Woman commits suicide in Chittorgarh) ली. मौत से पहले मृतका ने पुलिस को दिए अपने बयान में देवर से धमकी मिलने की बात कही थी.

ग्रामीण ओलंपिक खेल का मजाक! महिला खिलाड़ियों ने सड़क पर बिताई रात,आयोजकों ने नहीं उठाए फोन

राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत आज से होने जा रही हैं. इस सबके बीच आयोजनकर्ताओं के रूखे रवैए का सामना खिलाड़ियों को करना पड़ा. हद तो तब हो गई जब नागौर से आईं महिला खिलाड़ियों को सड़क पर रात बितानी पड़ी और जिम्मेदारों ने फोन तक उठाने की जहमत नहीं की.

बहरोड़ में ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, साथ देने पहुंचे BJP नेता ने कांग्रेसियों की मौजूदगी में कही बड़ी बात!

अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र के एक गांव में बिल्डर और किसान के बीच जमीन विवाद को लेकर धरना दे रहे किसानों का पुलिस ने टेंट उखाड़कर फेंक दिया. जिसके बाद शनिवार को ग्रामीण थाने के गेट पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर (Villagers started picketing at police station) दिया. उनका समर्थन करने पहुंचे भाजपा नेता ने कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश सरकार पर विवादित बयान दिया. जानें पूरा मामला...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.