ETV Bharat / state

नहीं थम रहा विवाद, दिव्या बोलीं- SP पहले राजनीतिक दबाव में थे, अब बदले की राजनीति के दबाव में हैं - DIVYA MADERNA Controversy

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 8:27 PM IST

Divya Maderna Targets Jodhpur SP, दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर जोधपुर ग्रामीण एसपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एसपी पहले राजनीतिक दबाव में थे, अब बदले की राजनीति के दबाव में हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो ऊपर तक जाऊंगी.

Divya Maderna and Jodhpur Rural SP
दिव्या मदेरणा और जोधपुर ग्रामीण एसपी (ETV Bharat Jodhpur)

दिव्या मदेरणा ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. ओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा और जोधपुर ग्रामीण पुलिस के बीच विवाद बढता जा रहा है. धनारी कलां में गाड़ी तोडने के आरोपियों के खिलाफ चार मामले दर्ज करने को लेकर पूर्व विधायक आईजी के समक्ष अपनी नाराजगी दर्ज करवा चुकी हैं. शुक्रवार को पूर्व विधायक ने ग्रामीण एसपी के खिलाफ एक और मोर्चा खोल दिया है. दो दिन पहले ग्रामीण एसपी के हैंडल से गत वर्ष भोपालगढ़ कॉपरेटिव मार्केटिंग चुनाव के दिन दिव्या मदेरणा द्वारा जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 133 के तहत नियम विरुद्ध मतदाता को लेकर जाना बताया था. जिसको लेकर शुक्रवार को पूर्व विधायक ने तीखे तेवर दिखाए और बोलीं कि नियम विरुद्ध था तो मैं अपने वकील के साथ अपनी जमानत करवाने के जांच अधिकारी एएसपी भोपालसिंह के पास गई, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है. यह साबित नहीं हुआ है.

पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि एसपी पहले भी राजनीतक दबाव में थे, अब बदले की राजनीति के दबाव में हैं. वहीं, इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी धर्मेद्र सिंह यादव से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने इस मामले कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

पढ़ें : Viral Video पर भड़कीं दिव्या मदेरणा, SP धमेंद्र यादव के खिलाफ खोला मोर्चा, बोलीं- उनकी वजह से कांग्रेस हारी - Divya Maderna

पढ़ें : जोधपुर ग्रामीण SP से बढ़ा दिव्या का विवाद, पुलिस अधीक्षक ने एक्स पर शेयर किया ये खास वीडियो - SP Shared Video On X

शुक्रवार दोपहर बाद एएसपी कार्यालय पहुंचीं पूर्व विधायक की एएसपी से करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. जिसके बाद वे बाहर आईं और कहा कि मैंने जमानत के लिए आग्रह किया, लेकिन जांच अधिकारी ने कहा कि फिलहाल अभी तक आप इस धारा के तहत आरोपी नहीं हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि फिर मेरे द्वारा उल्लंघन करने की सूचना सोशल मीडिया पर कैसे डाली गई? यह कोई सामान्य हैंडल नहीं है. ग्रामीण एसपी के कार्यालय का हैंडल है. ट्विट भी उसी दिन किया गया, जब मैंने एसपी की शिकायत आईजीे से की थी.

बदले की राजनीति नहीं चलेगी : पूर्व विधायक ने कहा कि यहां बदले की राजनीति नहीं चलेगी. ग्रामीण एसपी के हैंडल से मुझे उल्लंघन करने का आरोपी बताए जाने का ट्विट डिलीट किया जाय. उसमें यह बदलाव करें कि अभी जांच चल रही है, क्योंकि जब जांच अधिकारी कह रहे हैं कि अभी पड़ताल चल रही है, तो उल्लंघन कैसे मान लिया गया? यह ट्विट कौन कर रहा था? ग्रामीण एसपी के हैंडल से सूचना आ रही है तो यह माना जाएगा कि यह उनके द्वारा ही जानकारी दी गई है. इतना ही नहीं, पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि एसपी पहले राजनीतिक दबाव में थे, अब बदले की राजनीति के दबाव में हैं.

यह है मामला : गत वर्ष भेापालगढ़ में कॉपरेटिव मार्केटिंग के चुनाव में दिव्या मदेरणा एक प्रत्याशी को अपनी गाड़ी में लेकर जा रही थीं. उस समय उन पर हमला हुआ था, जिसकी जांच अभी तक चल रही है. हाल ही में धनारी सरपंच पर हमले के माले में ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई पर पूर्व विधायक ने सवाल उठाया था. इसको लेकर वह आईजी से मिलीं थीं, साथ में पूर्व विधायक ने वीडियो के साथ ट्विट किया था कि उन पर गत वर्ष हुए हमले के मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की है. इसके बाद रात में ग्रामीण एसपी के हैंडल से ट्विट हुआ था कि किसी वोटर को अपने साथ लेकर जाना धारा 133 का उल्लंघन होता है, जो किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.