ETV Bharat / sports

भारत को लगा बड़ा झटका, बॉक्सर परवीन हुडा निलंबित, हाथ से फिसला पेरिस ओलंपिक का कोटा - Paris Olympic 2024

author img

By IANS

Published : May 17, 2024, 6:59 PM IST

WADA suspends Parveen hooda : भारतीय मुक्केबाज परवीन हुडा को विश्व डोपिंग रोधी प्राधिकरण (वाडा) ने ठिकाने की विफलता के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 का एक कोटा खो दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Indian boxer Parveen hooda
मुक्केबाज परवीन हुडा (ANI Photos)

नई दिल्ली : विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा परवीन हुडा को पता-ठिकाने की विफलता के लिए अस्थायी रूप से निलंबित करने के बाद भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 का अपना एक मुक्केबाजी कोटा खो दिया है.

महिला मुक्केबाज हुडा 57 किग्रा वर्ग में ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार थी. सूत्रों के अनुसार, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) अगले महीने क्वालीफायर में कोटा हासिल करने के लिए हुडा के संभावित प्रतिस्थापन को भेजेगा.

boxer Parveen hooda
मुक्केबाज परवीन हुडा (IANS Photos)

सूत्रों ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, 'भारत ने मुक्केबाज परवीन हुडा को वाडा द्वारा अस्थायी रूप से निलंबित (उनके पता-ठिकाने के बारे में सूचित करने में विफलता) के कारण ओलंपिक कोटा खो दिया. अब, बीएफआई 57 किग्रा में एक और मुक्केबाज को अगले महीने क्वालीफायर में भेजेगा'.

सूत्र ने कहा, 'मुक्केबाजी में कोटा खिलाड़ी का होता है, इसलिए अब जब उसे निलंबित कर दिया गया है, तो किसी अन्य मुक्केबाज को क्वालीफायर में भेजा जाएगा'.

यह बताया गया है कि हुडा के नाम अप्रैल 2022 और मार्च 2023 के बीच तीन पता-ठिकाना विफलताएं आ गईं. पंजीकृत परीक्षण पूल (आरटीपी) में एथलीटों को त्रिमासिक रूप से पता-ठिकाना अपडेट जमा करना होता है.

परवीन हुडा उन चार महिला मुक्केबाजों में शामिल थी, जिन्होंने निकहत जरीन (फ्लाईवेट), प्रीति साई पवार (बैंटमवेट) और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (मिडिलवेट) के साथ पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.