ETV Bharat / entertainment

'देवरा' के 'फियर सॉन्ग' में दिखा जूनियर एनटीआर का स्वैग, इस दिन रिलीज होगा पूरा गाना - Fear Song promo out

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 8:29 PM IST

Updated : May 17, 2024, 8:40 PM IST

Fear Song Promo Out: जूनियर एनटीआर ने आज 17 मई को 'देवरा' के सिंगल 'फियर सॉन्ग' का टीजर का अनावरण किया है. इस गाने को आवाज मशहूर सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है.

Fear Song promo
'फियर सॉन्ग' का प्रोमो (@jrntr Instagram)

हैदराबाद: तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म 'देवरा: पार्ट वन' के बहुप्रतीक्षित पहले सिंगल का टीजर जारी किया है, जिसका नाम 'फियर सॉन्ग' है. इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है. यह दमदार ट्रैक 19 मई को आरआरआर स्टार के 41वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रिलीज किया जाएगा.

20 मई को जूनियर एनटीआर अपना 41वां जन्मदिन मनाएंगे. उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मेकर्स ने 19 मई को सिंगल फियर सॉन्ग रिलीज करने का फैसला किया है. हालांकि, उम्मीदों को आसमान पर रखते हुए, जूनियर एनटीआर ने खुद गाने से एक धमाकेदार प्रोमो साझा किया है. इसके अलावा, झलक में अनिरुद्ध रविचंदर को गीत गाते हुए भी दिखाया गया है.

एनटीआर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर टीजर साझा करते हुए लिखा, '19 मई से फियर सॉन्ग...देवरा.' 14-सेकंड के प्रोमो में जूनियर एनटीआर को देवरा के किरदार को दिखाया है, जो समुद्र में अपनी सेना के साथ नजर आ रहे हैं. प्रोमो में रॉकस्टार अनिरुद्ध की भी झलक दिखाई गई है. क्लिप का अंत अंधेरी रात में समुंद्र के किनारे खड़े देवरा के साथ होती है. इससे पहले एनटीआर के खून से सने हाथ वाला एक नया पोस्टर साझा किया गया था, जिससे गाने की रिलीज के लिए उत्साह और बढ़ा दिया था.

कोराताला शिवा की निर्देशित 'देवरा' दो भागों में रिलीज होगी. पहला भाग , जिसका नाम- 'देवरा: भाग 1' है, 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान भी हैं. वहीं, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, नारायण और कलैयारासन सहायक कलाकारों का हिस्सा हैं.

जूनियर एनटीआर के किरदार की बात करें तो वो देवराजू उर्फ ​​देवरा की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि सैफ और जान्हवी क्रमशः भैरा और थंगम के रूप में दिखाई देंगे. युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर की आवाज सुनने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

Last Updated :May 17, 2024, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.