ETV Bharat / bharat

IIT JEE ADVANCE की परीक्षा में भूलकर भी न करें ये गलतियां, डॉक्यूमेंट्स कैरी करना ना भूलें - JEE ADVANCED 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 1:13 PM IST

Updated : May 26, 2024, 6:39 AM IST

जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन आज यानी रविवार को किया जा रहा है, जिसके लिए आईआईटी मद्रास ने गाइडलाइन और ड्रेस कोड जारी कर दिए हैं.

डॉक्यूमेंट्स कैरी करना ना भूलें
डॉक्यूमेंट्स कैरी करना ना भूलें (फाइल फोटो)

कोटा. IIT मद्रास की ओर आयोजित की जा रही देश की सबसे कठिनतम व प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE Advanced 2024) आज देश के 222 एवं विदेश के 3 शहरों में हो रही है. एग्जामिनेशन को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.

निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउन्सलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार प्रवेश पत्र के पहले पेज में कैंडिडेट का एडमिट कार्ड और दिशा निर्देश दिए गए हैं. दिशा-निर्देशों के साथ दिए गए डिक्लेरेशन पर कैंडिडेट को स्वयं व अपने अभिभावक के हस्ताक्षर करवाने होंगे. इस डिक्लेरेशन फॉर्म व प्रवेश पत्र को जेईई एडवांस पेपर 2 चालू होने के बाद परीक्षक को जमा कराना होगा. प्रवेश पत्रों में इस साल अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम नहीं दिया गया है. सभी कैंडिडेट को पेपर-1 के लिए सुबह 7 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया है. कैंडिडेट को किसी भी आपात स्थिति या अन्य अप्रत्याशित परिस्थिति में एडमिट कार्ड को कर्फ्यू पास के रूप में उपयोग करने के लिए कहा गया है, ताकि परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्बाध रूप से पहुंच सके. आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आज देश के 222 शहरों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2. 30 से 5.30 बजे तक आयोजित होगी.

पढ़ें: JEE ADVANCED 2024: IIT मद्रास ने जारी किए एडमिट कार्ड, रजिस्टर्ड मेल पर भेजा डाउनलोडिंग लिंक

इन दिशा निर्देशों को पालन करने पर ही मिलेगा प्रवेश :-

  1. प्रवेश पत्र के साथ कोई भी एक ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट एवं पैन कार्ड अपने साथ लेकर जाने होंगे.
  2. कैंडिडेट के प्रवेश पत्रों पर दिए गए बारकोड को बारकोड रीडर के माध्यम से पढ़कर परीक्षा केंद्रों के एंट्री प्वाइंट पर ही उन्हें परीक्षा देने के लिए लैब आवंटित होगी.
  3. परीक्षा देने के लिए उनका कंप्यूटर सिस्टम परीक्षा चालू होने से आधा घंटा पहले आवंटित कर दिया जाएगा.
  4. कंप्यूटर सिस्टम पर कैंडिडेट का नाम, फोटो एवं जेईई एडवांस रोल नंबर उल्लेखित होंगे.
  5. कंप्यूटर पर अपना जेईई एडवांस का रोल नंबर व डेट ऑफ़ बर्थ पासवर्ड के रूप में डालकर लॉगिन करना होगा.
  6. परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पहले परीक्षा संबंधित दिशा निर्देश दे दिए जाएंगे.
  7. रफ वर्क करने के लिए प्रत्येक पेपर में स्क्रैंबल पैड दिए जाएंगे, जिस पर एडवांस का एप्लीकेशन नंबर व स्वयं का नाम लिखना होगा.
  8. स्क्रैंबल पैड को परीक्षा समाप्त होने के बाद स्टूडेंट अपने साथ ले जा सकता है.
  9. एक्स्ट्रा स्क्रैंबल पैड नहीं दिया जाएगा.
  10. परीक्षा में स्वयं का पेन और पेंसिल ले जाने होंगे.
  11. कैंडिडेट को स्वयं का मास्क पहनकर भी जाना होगा.
  12. कैंडिडेट सैनिटाइजर की बोतल व पानी की पारदर्शी बोतल भी साथ में लेकर जा सकता है.
  13. किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा के दौरान ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
  14. कैंडिडेट रिंग, ब्रेसलेट, इयर रिंग्स, नोज पिन भी नहीं पहन के आने की सलाह दी गई है.
  15. बड़े बटन वाले कपड़े व जूतों की जगह चप्पल या सैंडल पहन कर आने को कहा गया है.
  16. नार्मल एनालॉग घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है.
Last Updated : May 26, 2024, 6:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.