ETV Bharat / bharat

JEE ADVANCED 2024: IIT मद्रास ने जारी किए एडमिट कार्ड, रजिस्टर्ड मेल पर भेजा डाउनलोडिंग लिंक - IIT Madras released admit cards

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 11:11 AM IST

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) के लिए IIT मद्रास ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. JEE ADVANCED 2024 के कैंडिडेट को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एडमिट कार्ड के डाउनलोड करने का लिंक भेजा गया है. कैंडिडेट उसे लिंक के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोडिंग लिंक को आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर भी जारी किया जाएगा.

IIT मद्रास ने जारी किए एडमिट कार्ड
IIT मद्रास ने जारी किए एडमिट कार्ड (फोटो ईटीवी भारत कोटा)

कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आईआईटी (IIT) मद्रास जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) की परीक्षा आयोजित कर रहा है. इस परीक्षा को लेकर आज आईआईटी मद्रास ने कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार एडमिट कार्ड शेड्यूल के अनुसार शुक्रवार सुबह 10:00 बजे जारी होने थे, इनके जारी होने की सूचना सुबह 10:30 पर ऑफिशल वेबसाइट पर दी गई है. जिसमें यह बताया गया है कि सभी कैंडिडेट के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एडमिट कार्ड के डाउनलोड करने का लिंक भेजा गया है.

कैंडिडेट उस लिंक के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं. डाउनलोडिंग लिंक को आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर भी जारी किया जाएगा. देव शर्मा ने बताया कि इस बार आधिकारिक वेबसाइट पर सीधा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पहले नहीं दिया गया है, क्योंकि एक साथ सभी अभ्यर्थी उसको डाउनलोड करने में जुड़ जाते हैं और वेबसाइट क्रैश होने का खतरा रहता है. इसीलिए अभ्यर्थियों को लिंक भेजा गया है. अभ्यर्थी इन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई को देश के 222 परीक्षा शहरों में सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी. जिसके लिए 1.91 लाख कैंडिडेट ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. अब तक की परीक्षाओं के इतिहास के अनुसार 95 फीसदी उपस्थिति रहती है, ऐसे में 1.82 लाख अभ्यर्थी इस बार परीक्षा दे सकते हैं, यह एक रिकॉर्ड होगा.

पढ़ें: JEE ADVANCED 2024: IIT मद्रास ने जारी किया एडमिट कार्ड, सबसे ज्यादा कैंडिडेट के एग्जाम देने का भी बनेगा रिकॉर्ड

दिव्यांग अभ्यर्थी को सेंटर पर उपलब्ध होगा स्क्राइब : आईआईटी मद्रास ने पहले ही साफ कर दिया था कि दिव्यांग अभ्यर्थियों को पहले की भांति स्क्राइब नहीं लेकर आना होगा. उन्हें परीक्षा केंद्र पर ही स्क्राइब उपलब्ध कराया जाएगा. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी मद्रास ने दिव्यांग कैंडिडेट के लिए गाइड लाइन जारी की है. इसके अनुसार जो स्टूडेंट्स लिखने-पढ़ने में असमर्थ हैं, उन्हें स्क्राइब की सुविधा टेस्ट सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर देगा. यह स्क्राइब कक्षा 11 का मैथ्स का स्टूडेंट होगा. स्क्राइब का आवंटन पैनल के माध्यम से होगा, इच्छुक कैंडिडेट को दोनों पेपर के लिए 1 घंटा एक्स्ट्रा दिया जाएगा. स्क्राइब के लिए उन स्टूडेंट्स को परीक्षा से एक दिन पहले आवंटित सेंटर पर संपर्क करना होगा.

देश के 222 और 3 विदेशी शहरों में एग्जाम सेंटर : आईआईटी मद्रास ने भारत के 222 और विदेश के तीन शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं. जहां पर 1.91 में लाख कैंडिडेट रजिस्टर्ड हैं. इनमें सर्वाधिक परीक्षा केंद्र आईआईटी मद्रास जोन में 58 शहरों में है, जबकि बॉम्बे में 55, रुड़की में 29, भुवनेश्वर में 26, गुवाहाटी में 22 दिल्ली में 20 और कानपुर में 12 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

IIT मद्रास ने जारी किए एडमिट कार्ड
IIT मद्रास ने जारी किए एडमिट कार्ड (फाइल फोटो)

सर्वाधिक परीक्षा केंद्र महाराष्ट्र में, राजस्थान में इन 10 शहरों में केंद्र : राज्यों के अनुसार परीक्षा केंद्र देखे जाए तो महाराष्ट्र में सर्वाधिक 26 शहरों में परीक्षा केंद्र हैं. जिनमें दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश में 22 व तीसरे नंबर पर यूपी में 15 हैं. जबकि गुजरात में 14, कर्नाटक व तेलंगाना में 13-13, केरल व तमिलनाडु में 11-11 और राजस्थान में 10 शहरों में सेंटर हैं. राजस्थान में कोटा, अजमेर, अलवर, सीकर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर व उदयपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.