Sawan Kanwar Yatra 2023: सावन में अनोखी कावड़ यात्रा, तैराकी कर कावड़ियों ने भीमकुंड मंदिर में महादेव का किया जलाभिषेक

By

Published : Jul 30, 2023, 6:17 PM IST

thumbnail

खंडवा। देशभर में सावन महीने में जगह-जगह कावड़ यात्रा निकाली जा रही है. कांधे और कावड़ लेकर चलते हुए कावड़ियों को हर किसी ने देखा होगा, लेकिन खंडवा के गणगौर घाट पर अनोखी कावड़ यात्रा देखने को मिली है. दरअसल, लहरों के राजा ग्रुप के तैराकी के समस्त कावड़ियों ने तैरकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. करीब 1 किमी तैरकर प्राचीन भीमकुण्ड मंदिर तक कावड़ ले गए. जहां पर उन्होंने देश भर की विभिन्न नदियों का जल लेकर भीम कुंड महादेव का जलाभिषेक किया. लहरों के राजा ग्रुप के सदस्य राजकुमार सिसोदिया ने बताया कि, ''उसे लहरों के राजा ग्रुप द्वारा कई वर्षों से गणगौर गंगौर घाट पर तैराकी की है. सभी सदस्य पानी पर तैराकी कर प्राचीन भीमकुंड पहुंचे, जहां सभी सदस्यों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और भोले बम के जयकारा के साथ भक्त इस जलाभिषेक में शामिल होकर शहर, राज्य व देश के सुख-समृद्धि की कामना की.'' संजय शर्मा ने कहा कि, ''सावन महीने में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया.'' 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.