PPE किट पहनकर भीख मांगने को मजबूर कोरोना योद्धा, कोविड-19 कर्मचारियों ने नौकरी से निकाले जाने पर झाड़ू भी लगाई

By

Published : Apr 8, 2022, 8:55 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

thumbnail

रीवा। शुक्रवार को कोविड-19 के कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देने के बाद उनका गुस्सा सड़क पर देखने को मिला. कर्मचारियों ने अपना आक्रोश दिखाते हुए झाडू लगाई और पीपीई किट पहनकर भीख मांगी. इस दौरान कोविड-19 के पदाधिकारियों ने बताया कि 2 साल से हम लोगों को कोविड-19 की ड्यूटी में लगाया गया था, और हम लोगों का कोविड-19 के दौरान पुष्प वर्षा कर स्वागत और सम्मान भी किया गया, लेकिन अब कोरोना वायरस खत्म होने के बाद हम लोगों को ड्यूटी से निकाल दिया गया है. कोरोना योद्धा कहे जाने वाले इन लोगों का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी में हमने सभी मरीजों के उपचार के साथ-साथ अपने प्राणों को भी दांव पर लगाकर ड्यूटी निभाई और एमपी के गौरव और अभिमान को बनाए रखा. हम सभी कोरोना योद्धाओं ने मध्य प्रदेश राज्य के साथ मध्य प्रदेश की जनता के भविष्य को सुरक्षित रखा. हमारे शहर की जनता जो कि हमारा परिवार है उन से हमारा निवेदन है, कि हम कोरोना वॉरियर्स के पक्ष में अपनी बात उस हर नेता से रखें जो आपसे वोट मांगने आते हैं, जिससे हमारा रोजगार हमें वापस मिल सके. यह मांग करते हुए कर्मचारियों ने रास्ते में झाड़ू लगाई और भीख भी मांगी. (Corona warriors forced to beg in Rewa) (Rewa Covid employees showed anger)

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.