रेत माफियाओं पर बड़ा एक्शन, रेड पड़ते ही मचा हड़कंप, 6 LNT मशीन एवं दो दर्जन रेत से भरे ट्रक जब्त - raid on illegal excavation

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 12:49 PM IST

thumbnail
केन नदी में अवैध रेत उत्खनन पर छापामार कार्रवाई (ETV BHARAT)

पन्ना। जिले में रेत का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन रेत माफिया केन नदी का सीना छलनी करके एलएनजी मशीनों से रेत निकाल रहे हैं. ऐसे ही एक मामले की शिकायत पर गुरुवार को पन्ना कलेक्टर के निर्देश पर अजयगढ़ एसडीएम एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने तड़के सुबह छापामार कार्यवाही की. पुलिस और प्रशासन की टीम ने 6 एलएनटी मशीनें, दो दर्जन रेत से भरे ट्रकों एवं डंपरों को जब्त किया है. इस कार्रवाई के बाद से रेत का अवैध उत्खनन करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है. अजयगढ़ एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि ''लगातार केन नदी के किनारे अवैध रेत के उत्खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और तड़के सुबह केन नदी के किनारे छापामार कार्यवाही की गई. टीम को देख रेत का उत्खनन करने वाले भाग खड़े हुए.'' उन्होंने कहा कि ''आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.