ETV Bharat / state

पत्नी को जबरदस्ती लेने ससुराल पहुंचे पति व परिजनों का हंगामा, मारपीट व पथराव - shivpuri hungama stone pelting

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 1:04 PM IST

शिवपुरी में महिला के मायके व ससुराल पक्ष के बीच जमकर पथराव हुआ. इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले. महिला का पति अपने परिजनों के साथ पत्नी को लेने आया था. इसी दौरान विवाद बढ़ गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

shivpuri hungama stone pelting
शिवपुरी में महिला के मायके व ससुराल पक्ष के बीच पथराव (ETV BHARAT)

ससुराल पहुंचे पति व परिजनों का हंगामा (ETV BHARAT)

शिवपुरी। शहर के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फतेहपुर में 12 मई को पत्नी को जबरजस्ती ससुराल लेने पहुंचे पति और उसके परिजनों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट के साथ पथराव भी हुआ. मारपीट और पथराव के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत कोतावली में दर्ज कराई. पीड़ित के अनुसार एफआईआर दर्ज नहीं की गई. इसके बाद बुधवार को फिर पीड़ित पक्ष कोतवाली पहुंचा और कार्रवाई की मांग की.

घर में घुसकर मारपीट व पथराव का आरोप

पीड़िता महिला ने बताया "7 मई को उसका पति रिंकू जोशी, सास चंद्रकांता, ससुर घनश्याम जोशी और नीलेश जोशी मायके आए. घर में घुसकर मारपीट की और उसकी डेढ़ साल की मासूम बेटी को छीनकर ले गए. इसके बाद 12 मई को उसका पति रिंकू दो टैक्सी में भरकर लोगों को लेकर उसके मायके आया और घर में घुसकर उसके व उसके पिता मोहन प्रसाद और मां अनिता के साथ मारपीट की. इस दौरान घर के बाहर से पत्थर फेंके. पति रिंकू उसे जबरदस्ती ले जाने के लिए आया था."

ये खबरें भी पढ़ें...

सतना में दबंगाई का वीडियो वायरल, पहले स्टेडियम ले जाकर जमकर पीटा फिर कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक

पेट्रोल भरवाने के बाद आरोपियों ने पंप कर्मियों पर किया चाकू से हमला, वीडियो वायरल

दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर

इस दौरान जब कॉलोनीवासियों ने हंगामा देखा तब उन्हें खदेड़ दिया. महिला ने बताया "उसकी शादी शहर के जबाहर कॉलोनी के रहने वाले रिंकू जोशी के साथ हुई थी. शादी के बाद उसे दो बेटियां हुईं. इसके बाद एक बच्चा उसके पेट में पल रहा है. लगातार बेटियां पैदा होने के चलते उसके ससुराली प्रताड़ित कर दहेज़ की मांग करने लगे. बच्चा पेट में होने के चलते उसकी मां अनिता ने उसे मायके बुला लिया था. वह 10 अप्रैल से अपने मायके रह रही है. इस बीच उसके पति रिंकू ने पैसों की भी मांग की. इसी को लेकर पथराव व मारपीट की गई." इस ममले में कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे का कहना है "दोनों पक्ष की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.