ETV Bharat / technology

एक्स आकर्षक और पहुंच बढ़ाने के लिए करेगा बड़े बदलाव - X live content

author img

By IANS

Published : May 16, 2024, 1:05 PM IST

Updated : May 16, 2024, 1:19 PM IST

X live content : Tesla CEO Elon Musk ने कहा है कि एक्स को आकर्षक बनाने के लिए जल्द ही नए फीचर्स को लॉन्च किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर... X platform , live content on X .

X to make live content more engaging, reach more users: Musk
एलन मस्क (ETV Bharat)

नई दिल्ली : टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार को कहा कि एक्स पर लाइव कंटेंट की पहुंच बढ़ाने और आकर्षक बनाने के लिए जल्द ही नए फीचर्स को लॉन्च किया जाएगा. एक्स के सिक्योरिटी इंजीनियर नाथन मैकग्राडी ने लोगों से पूछा कि लाइव के समय उनके प्लेटफॉर्म पर सबसे खराब चीज क्या है? इसे लेकर एक यूजर ने जवाब में लिखा कि 'खोजने में मुश्किल होना.'

एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा कि एल्गोरिदम लाइव को आगे नहीं बढ़ाता है और यहां पर लाइव करने के लिए कोई स्पेशल बटन भी नहीं है. यूजर्स ने आगे लिखा, "आपका लाइव कितना अच्छा प्रदर्शन करेगा, ये केवल आपकी पोस्ट के प्रदर्शन पर निर्भर करता है." आगे पोस्ट किया, "लाइव को खोजने का कोई सही तरीका भी प्लेटफॉर्म पर नहीं है."

मस्क की ओर से इसे लेकर जवाब दिया गया, "इन्हें प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाना चाहिए." मस्क के एक अन्य फॉलोवर ने सुझाव दिया कि यूजर्स के साथ ग्रुप में लाइव करना काफी अच्छा होगा. इससे आसानी से डिबेट या पैनल डिस्कशन आयोजित किया जा सकता है, जैसा स्ट्रीमयार्ड और अन्य टूल्स पर होता है. कंपनी ने कहा कि सुपर चैट भी जल्द ही लाइव कंटेंट में आने वाली है.

वहीं, कुछ यूजर्स ने लाइव पूरा होने के बाद आने वाले लाइव बटन को हटाने को लेकर एक्स से सवाल पूछे. यूजर्स ने कहा, "वह काफी मूल्यवान टूल था. 'रिप्ले' का बटन ज्यादा अच्छा अनुभव नहीं देता है." पिछले हफ्ते मस्क ने ऐलान किया था कि यूजर्स एक्स पर अब आसानी से मूवी, टीवी सीरीज और पॉडकास्ट पोस्ट कर सकते हैं. Tesla CEO Elon Musk , X platform , more engaging live content , live content on X .

ये भी पढ़ें-

एलन मस्क ने दी धमकी, अब ऐसे लोग एक्स प्लेटफार्म से नहीं कमा सकेंगे पैसा - X Ad Revenue Sharing

Last Updated : May 16, 2024, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.