ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आंदोलन समाप्त, मंत्री भूपेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद मानी महिलाएं

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 8:48 PM IST

शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने और अनुकंपा नियुक्ति जैसी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सागर में पिछले 20 दिनों से आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने आज गुरुवार को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद अपना आंदोलन समाप्त कर दिया.

movement of Anganwadi workers ended in sagar
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आंदोलन समाप्त

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आंदोलन समाप्त

सागर। जिले में पिछले 20 दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के बैनर तले आंदोलन जारी था. संघ की 8 जिलों की पदाधिकारियों की नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से चर्चा के बाद मंत्री आंदोलन स्थल पहुंचे और उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ''आपकी मांगों को लेकर सहमति बन चुकी है, आप सिर्फ उचित समय का इंतजार करें. आपने जैसा सोचा होगा, उससे अच्छा मिलेगा.'' मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आंदोलनरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की तारीफ करते हुए कहा कि ''आंदोलन के दौरान आपने धैर्य और संयम का परिचय दिया.'' मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आंदोलन की अवधि का मानदेय नहीं काटे जाने के आश्वासन देते हुए कहा कि ''आ काम पर वापस जाएं और सबसे पहले अपना और दूसरी बहनों का लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन कराएं.''

मंत्री के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त: नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की प्रदेश संयोजक लीला शर्मा और दूसरे जिलों से आई पदाधिकारियों से चर्चा के मंत्री खुद तीन मढ़िया धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि ''4 अप्रैल को आप के आंदोलन के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा हुई . उन्होंने कहा है कि आप सभी मेरी बहनें हैं. उनसे कह दो कि चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके लिए सब अच्छा होगा.'' मंत्री भूपेंद्र सिंह ने धरना दे रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि ''आपकी मांगों से हम सभी सहमत हैं और आप सही समय की प्रतीक्षा करें. आपने जो नहीं सोचा होगा, वो भी मिलेगा.'' मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आंदोलनकारी महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि ''20 दिनों के आंदोलन में आपने धैर्य और संयम का परिचय देते हुए वाणी की मर्यादा बनाए रखी. आप सबसे पहले लाडली बहना के रूप में खुद का रजिस्ट्रेशन करें और सभी बहनों का रजिस्ट्रेशन कराने के काम में जुट जाएं.''

Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

आंदोलन अवधि का नहीं कटेगा मानदेय: धरनास्थल पर आंगनवाड़ी संघ दमोह, बालाघाट, धार, पन्ना, इंदौर, खरगोन, पीतमपुर और नरसिंहपुर के अलावा सागर संभाग के सभी जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भी थीं. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ''आपको आज तक जो कुछ भी अच्छा मिला, वह भाजपा सरकार में ही मिला है और आगे भी हमारी सरकार ही सबकुछ देगी. आपको भविष्य में आंदोलन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.'' मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि आंदोलन के कार्य दिवसों का कोई किसी भी जिले में कोई मानदेय नहीं कटेगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने भी आश्वासन दिया कि हम आंदोलन समाप्त कर तुरंत लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में पूरी ताकत से जुटेंगे और भारी परिश्रम करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.