ETV Bharat / state

सकते में आ गए पुलिस वाले, जब थाने में पत्नी का सिर कटा शव लेकर पहुंचा आरक्षक

author img

By

Published : Mar 18, 2019, 8:20 PM IST

पत्नी को उतारा मौत के घाट

हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसने लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिये और कार में डाल कर थाने पहुंच गया कलियुगी पति


मण्डला। समय रात 11 बजे, थाने से बाहर रुकी एक कार,कार से निकले शख्स ने थाने में जाकर जो कहा उसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. जनता की रखवाली करने वाला ही हत्यारा बन गया. कलयुगी पति चंद्रशेखर दुबे ने अपनी ही पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसने लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिये और कार में डाल कर थाने पहुंच गया.

husband-killed-her-wife
पत्नी को उतारा मौत के घाट

मृतक के परिजनों को पुलिस ने फोन कर सूचना दी कि बेटी सीरियस है और अस्पताल में एडमिट है. जैसे ही परिजन वहां पहुंचे तो देख कर दंग रहे गये. कार में पड़ी लहूलुहान बेटी की लाश को देख कर परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गयी. परिजनों का आरोप है कि चंद्रशेखर दहेज की मांग करता था और शादी में दहेज कम देने के ताने पत्नी कीर्ति को सुनाया करता था. परिजनों ने ये भी आरोप लगाया कि आरोपी के अवैध संबध भी थे.

पत्नी को उतारा मौत के घाट

आरोपी चंद्रशेखर दुबे शहडोल जिले में आरक्षक पद पर तैनात है और मण्डला के देवदरा का रहना वाला है. जानकारी के मुताबिक दंपति के बीच रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे, क्योंकि आरोपी चंद्रशेखर के अवैध संबंध थे, जिसे लेकर हमेशा विवाद बना रहता था. हाालंकि परिवार के समझाने के बाद मामला शांत हो गया था. वारदात की रात चंद्रशेखर करीब 9 बजे पत्नी कीर्ति को घुमाने के बहाने अपने साथ कार में ले गया और रास्ते में अपने इरादों को अंजाम तक पहुंचा दिया. आरोपी चंद्रशेखर के लालच और अवैध संबंधों ने जहां एक ओर उसकी पत्नी की जिंदगी ले ली, साथ ही खुद को भी लंबे वक्त तक कालकोठरी का मेहमान बना लिया.

Intro:मण्डला के कोतवाली थाने में रात करीब ग्यारह बजे एक कार आकर खड़ी हुई जिसमें से खून से सना हुआ एक व्यक्ति निकाला और थाने के भीतर दाखिल होते ही उसने जो कहा वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था,पुलिस कर्मियों ने जब कार के पास जाकर देखा तो उसमें पड़ी थी महिला की लहूलुहान लाश जिसे बहुत ही बेरहमी से मारा गया था


Body:मण्डला जिला मुख्यालय के करीबी बम्हनी थाने के अंतर्गत वार्ड नंबर 13 सिलगी नाके के पास रहने वाले फूल चंद तिवारी के यहाँ दो दिन पहले ही छोटी बेटी की शादी हुई इसमें शहडोल में आरक्षक चन्द्रशेखर दुबे जो इस घर का बड़ा दामाद है और मण्डला के देवदरा का रहने वाला है,अपनी पत्नी कीर्ति दुबे को लेकर आया,खुशियों के माहौल में शादी हो गयी और मेहमान अपने घर वापस लौट गए,इस बीच फूलचंद तिवारी को बड़ी बेटी ने बताया कि उसके पति के दूसरी महिलाओं से सम्बंध है जिसे लेकर इनके बीच हमेसा विवाद भी होता रहता है,मायके वालों ने इस शिकायत के बाद दोनों को समझाया और सुलह भी करा दी मृतक के पिता का कहना है की रविवार को रात करीब 9 बजे बेटी और दामाद कार से घूमने कह कर निकले जिसके बाद वे तो नहीं आए रात करीब 11 बजे उनके पास कोतवाली थाने मण्डला से फोन आया कि उनकी बेटी सीरियस है जब वे जिला अस्पताल पहुँचे तब उन्हें जानकारी मिली कि उनके ही दामाद ने उनकी बेटी के बक़े से टुकड़े टुकड़े करने के बाद खुद ही लाश को लेकर थाने पहुँच गया


Conclusion:कीर्ति के के पिता ने बताता की छोटी बेटी की शादी में उन्होंने जो दान दहेज दिया उसके बाद से चंद्रशेखर फार्च्यूनर कार की मांग कर रहा था वहीं समधी ने भी कहा था की आपने हमें कम दहेज दिया है और वो लड़की के पूरे ससुराल वालों पर ही हत्या में शामिल होने की बात कह रहे हैं

बाईट --फूल चंद तिवारी मृतक के पिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.