ETV Bharat / state

Jabalpur Crime News : दहेज प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने जहर पीकर किया सुसाइड, पति गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 8:55 AM IST

Woman committed suicide by drinking poison
विवाहिता ने जहर पीकर किया सुसाइड

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने जहर पीकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने सास- ससुर सहित पति पर मामला दर्ज किया है. पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. दहेज की डिमांड को लेकर पीड़िता से शराब पीकर पति आए दिन मारपीट करता था और इसमें उसका साथ परिजन भी देते थे. (Woman Troubled by dowry harassment) (Woman committed suicide by drinking poison) (Woman suicide husband arrest)

जबलपुर। दहेज़ के अभिशाप से समाज अभी तक पूरी तरह मुक्त नहीं हो सका है. दहेज़ के लोभी इतना प्रताड़ित करते है की कई बार महिलायें मौत को गले लगा लेना हैं. ऐसा ही एक मामला जबलपुर जिले के रांझी थाना क्षेत्र से सामने आया है. रांझी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में दहेज की प्रताड़ना के कारण विवाहिता ने जान दे दी. नवविवाहिता का विवाह 2012 में हुआ था.

पति करता था मारपीट : दहेज की डिमांड के चलते पीड़िता से शराब पीकर आरोपी पति आए दिन मारपीट करता था और इसमें उसका साथ परिजन भी देते थे, लेकिन मजबूर पीड़िता यह सब सहती रही और जब प्रताडऩा बढ़ती गई तो जहर पीकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी पति और सास-ससुर पर मामला दर्ज कर, पति को गिरफ्तार कर लिया है. नगर पुलिस अधीक्षक एमपी प्रजापति ने बताया कि 30 जून 2022 की रात शासकीय अस्पताल रांझी से सूचना मिली थी कि नंदनी दुबे 28 वर्ष निवासी इंद्रानगर रांझी को जहरीली वस्तु का सेवन करने से इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया.

घटनास्थल से कीटनाशक बरामद : इस पर पुलिस ने पंचनामा करते हुए जांच की. पुलिस ने बताया कि मर्ग जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण सीन ऑफ क्राइम यूनिट जबलपुर द्वारा किया गया. घटनास्थल से कीटनाशक दवाई की डिब्बी जब्त की गयी. नंदनी दुबे के मायके पक्ष एव अन्य लोगों के कथन लेख किये गये. मर्ग जांच पर पाया गया कि नंदनी दुबे का विवाह राजेश दुबे उर्फ राजा निवासी इंद्रानगर रांझी के साथ 2012 को हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था.

Crime News Indore : पुलिस सब इंस्पेक्टर के लड़के ने फांसी लगाई, व्यापारी ने जान दी, युवक को बदमाशों ने गोली मारी

सास-ससुर भी अपने लड़के का साथ देते थे : विवाह के लगभग 2 वर्ष के बाद पति राजेश दुबे शराब पीकर मारपीट करता था. काम -धंधा नहीं करता था. सास बिमला दुबे एवं ससुर राजेन्द्र दुबे पति राजेश का साथ देते थे. नंदनी जब मायके आती थी तो परिजनों को ससुराल में दी जाने वाले प्रताडऩा के बारे में बताती थी. पति, सास, ससुर द्वारा लगातार शारीरिक एवं मनासिक रूप से प्रताडि़त करने से परेशान होकर जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया गया, जिससे पीड़िता की मौत हो गयी. (Woman Troubled by dowry harassment ) (Woman committed suicide by drinking poison) (Woman suicide husband arrest)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.