ETV Bharat / state

Indore Fraud Case: रकम डबल करने का झांसा देकर 25 निवेशकों से 2 करोड़ की धोखाधड़ी, दंपती गिरफ्तार

author img

By

Published : May 15, 2023, 12:26 PM IST

इंदौर में शेयर मार्केट में राशि लगाकर डबल करने का झांसा देकर ठगने वाले दंपती को पुलिस ने दबोचा है. दंपती ने 25 लोगों से करीब 2 करोड़ की धोखाधड़ी की है.

Indore Fraud Case
झांसा देकर 25 निवेशकों से 2 करोड़ की धोखाधड़ी

झांसा देकर 25 निवेशकों से 2 करोड़ की धोखाधड़ी

इंदौर। शहर की विजय नगर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर राशि डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले दंपती को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लगातार फरार चल रहे थे. पुलिस ने मुखबिर से सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ के आधार पर कुछ और लोगों की गिरफ्तारी संभव है.आरोपियों से राशि के बारे में पूछताछ की जा रही है.

25 निवेशकों ने की थी शिकायत : बता दें कि विजयनगर थाने पर दिसंबर 2022 में 25 से अधिक पीड़ित पहुंचे थे. उन्होंने शिकायत करते हुए कहा था कि हेमंत परिहार व उसकी पत्नी ज्योति परिहार ने उन्हें झांसा दिया था कि यदि वह शेयर मार्केट में उनके कहे अनुसार इन्वेस्टमेंट करेंगे तो राशि जल्द ही डबल हो जाएगी. इस प्रकार दंपती ने 25 लोगों से 2 करोड़ से अधिक रुपये इन्वेस्ट करवा दिए. काफी दिन बीत जाने के बाद भी उनकी राशि डबल नहीं हुई. इसके बाद निवेशकों ने दंपती से संपर्क किया.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

मूल राशि भी नहीं मिली : निवेशकों को डबल राशि तो दूर की बात मूल राशि भी नहीं मिली. ठगी का अहसास होने पर लोगों ने पुलिस से शिकायत की. विजयनगर पुलिस ने जांच करते हुए हेमंत परिहार और उसकी पत्नी ज्योति परिहार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया. इसके बाद ये दंपती पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार हो गए. पुलिस लगातार आरोपी दंपती को विभिन्न जगहों पर तलाश रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दंपती क्षेत्र में ही मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. टीआई रविंद्र सिंह गुर्जर का इस मामले में कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.