ETV Bharat / state

बीजेपी,ओबीसी और सियासत! राजस्थान के चुनावी मैदान में गहलोत के सामने होंगे CM शिवराज, राहूल का बताया राहू

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 4:39 PM IST

CM Shivraj and CM Ashok Gehlot
सीएम शिवराज और सीएम अशोक गहलोत

मध्यप्रदेश की सियासत में बीजेपी ओबीसी का मुद्दा उठाकर कांग्रेस को घेरने का कोई मौका छोड़ने नहीं चाहती. बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर पिछड़ों से टकराने की कोशिश की तो कांग्रेस का अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा. वहीं कहा जा रहा है कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के सामने बीजेपी एमपी सीएम शिवराज को चुनाव प्रचार के लिए उतार रही है.

भोपाल। साल 2023 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, केंद्र से लेकर राज्यों की सरकार और विपक्ष चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. चुनाव जीतने के लिए वे एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने की है. राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी ओबीसी का मुद्दा उठा रही है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने अगर पिछड़ों से टकराने की कोशिश की तो कांग्रेस का अस्तित्व भी चला जायेगा. बीजेपी ने राहुल गांधी के साथ कांग्रेस को घेरने के लिए ओबीसी कार्ड खेलना शुरू कर दिया है. देश की सियासत अब ओबीसी के इर्द-गिर्द घूमने लगी है. बीजेपी ने राजस्थान के सीएम गहलोत के सामने शिवराज सिंह को मैदान में उतारा है.

बीजेपी ने राहुल को घेरने फेंका ओबीसी कार्ड: मानहानि मामले में राहुल गांधी की संसद सदस्यता छीनने के बाद कांग्रेस संसद से सदन तक आंदोलित दिखाई दे रही है. भाजपा जहां इसे राहुल गांधी द्वारा ओबीसी वर्ग का अपमान बता रही है. वहीं इसका जवाब देने के लिए ओबीसी समाज से आने वाले तीन बार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सामने आये. उन्होंने सोनिया और राहुल के बारे में संदेश दिया कि इन्होंने राजस्थान का सीएम ओबीसी को बनाया है.

राजस्थान के सीएम गहलोत के सामने शिवराज सिंह: जाहिर है राजस्थान के सीएम के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश के ओबीसी समाज से आने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी सामने आना जरूरी था. राहुल गांधी पर लगातार हमलावर सीएम शिवराज एक बार फिर मुखातिब हुए. उन्होंने कहा " राहुल गांधी ऐसे नेता हैं, जिनको ना तो राष्ट्र की जानकारी है ना राष्ट्र नीति की. सीएम शिवराज ने कहा राहुल गांधी देश संविधान से चलता है, जुबान से नहीं. देश की जनता जानती है, कांग्रेस देश के लिए समस्या है और कांग्रेस की समस्या राहुल गांधी है.

राहू बन गए हैं राहुल गांधी: सीएम शिवराज ने आगे कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के लिए राहुल नहीं राहु बन गए हैं. पूरे देश में अमृत काल चल रहा है. कांग्रेस में राहुकाल चल रहा है. अगर राहुल गांधी नेहरू गांधी परिवार से नहीं होते तो कहां होते. यह सारा देश जानता है. नेहरू गांधी परिवार के गुलाम नेता जबरदस्ती उन्हें राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुले हुए हैं. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी-नेहरू परिवार के सबसे असफल सबसे कमजोर, गैर जिम्मेदार लापरवाह और अहंकारी नेता हैं. राहुल गांधी ने अपने अहंकार के चलते केंद्र सरकार के ऑर्डिनेंस को फाड़ कर फेंक दिया था.

इससे जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

राहुल ने किया ओबीसी का अपमान: राहुल गांधी द्वारा ओबीसी जाति के किए गए अपमान की भाजपा की लाइन पर चलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा "अहंकार में डूबे हुए राहुल गांधी अलग-अलग वर्गों का अपमान करते हैं. राहुल गांधी जानते हैं कि पिछड़ा वर्ग उन्हें चुनौती नहीं दे सकता तो कुछ भी बोल दो. अहंकार में आकर उन्होंने पिछड़ों को गाली दी, गाली भी ऐसी की पूरी की पूरी जाति को चोर बता दिया. यह अहंकार नहीं है तो क्या है राहुल गांधी बताएं और उसके बाद कहना की वह माफी नहीं मांगेंगे यह तो चोरी भी है ये सीनाजोरी भी है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है ना तो उन्होंने कोर्ट में आए फैसले का सम्मान किया है ना ही कभी दलित और पिछड़ों का सम्मान किया है. स्वर्गीय राजीव गांधी ने शाहबानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कैसे पलटा, सारा देश जानता है. सीताराम केसरी जैसे नेता का अंतिम समय कैसे तिरस्कार कर उन का सामान तक सड़क पर फिंकवा दिया गया था, यह पूरे देश ने देखा. ऐसे में राहुल गांधी से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि राहुल गांधी न्याय व्यवस्था का या पिछड़े वर्ग का सम्मान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.