ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम का BJP पर निशाना, बोले- मोदी फिर बने PM तो खत्म होगा देश का लोकतंत्र

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 8:48 PM IST

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण बुधवार को भोपाल पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को घेरा. पूर्व सीएम ने कहा कि मोदी-अडानी को लेकर उठाए गए सवालों से बीजेपी बौखला गई है. देश में तानाशाही का माहौल है.

Former CM press conference in Bhopal
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भोपाल। राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता खत्म करने के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भोपाल में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है. यदि नरेंद्र मोदी फिर देश के पीएम बने तो शायद देश में लोकतंत्र नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के भाषण को ओबीसी के मुद्दे से जोड़कर बीजेपी भटकाने का काम कर रही है. जबकि भाषण में मोदी के अलावा नीरव मोदी, ललित मोदी का भी नाम लिया था, क्या वह दोनों ओबीसी हैं. यहां तक कि मामले में याचिकाकर्ता भी मोदी थीं, लेकिन वह तो बनिया हैं.

सवाल पूछते रहेंगे राहुल गांधी: पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि बीजेपी की बौखलाहट सिर्फ इस बात से है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के संबंधों को लेकर सवाल किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब सांसद न भी हों, लेकिन एक आम नागरिक के तौर पर बार-बार इसको लेकर सवाल पूछते रहेंगे. कांग्रेस द्वारा संयुक्त संसदीय कमेटी से मामले की जांच की मांग उठाई जा रही है, लेकिन हमें पूरा यकीन है पीएम मोदी इसे कभी नहीं मानेंगे. उधर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम की पत्रकार वार्ता के समय ही सीएम शिवराज द्वारा मीडिया को बुलाए जाने पर कांग्रेस भड़क गई. कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि अगले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर वे उनका पूर्व सीएम का प्रोटोकॉल भी खत्म करेगी.

सवालों से बौखलाई है बीजेपी: पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा भारत जोड़ो यात्रा से मिली लोकप्रियता के बाद विदेश में राहुल गांधी का बयान और फिर संसद में मोदी-अडानी को लेकर उठाए गए सवाल से बीजेपी बौखलाई हुई है. इसके बाद ही बीजेपी ने संसद से उनकी सदस्यता खत्म करने की कोशिशें शुरू कर दी थी. पहले भी दो मामलों में इसके प्रयास किए गए थे. बाद में जिस मानहानी के मामले में उन्हें 2 साल की सजा सुनाई गई, वह कानून अस्तित्व में आने के 107 साल के इतिहास में पहला मामला है, जब किसी को 2 साल की सजा दी गई हो. उन्होंने आरोप लगाया कि संसद में सत्ता पक्ष द्वारा ही राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया गया, लेकिन कांग्रेस का अब भी सवाल ही है कि आखिर अडानी के भाई द्वारा मॉरिशस में बनाई गई शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपए की राशि कहां से आई.

राजनीति से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

तानाशाही की तरफ बढ़ रहा देश: पूर्व सीएम ने सवाल किया कि 2014 में अडानी की जो कंपनी 614 नंबर पर थी, वह आखिर कैसे दुनिया की दूसरी बड़ी कंपनी बन गई. उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी तो सिर्फ एक मुखौटा है, इसके पीछे कौन है, यह समझने की बात है. प्रधानमंत्री राहुल गांधी से इतना क्यों डरे हुए हैं कि राहुल गांधी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री अडानी के मामले में सवाल भी सुनने को तैयार नहीं है. देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है. शायद इस चुनाव के दौर के बाद यदि ऐसा प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में देश की सत्ता रही तो देश में लोकतंत्र नहीं रहेगा.

राहुल की सदस्यता जाने पर जनतंत्र को पहुंचा आघात: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि राहुल गांधी अडानी के मुद्दे पर सड़क पर लड़ाई लड़ते रहेंगे, क्योंकि हमें नहीं लगता कि संसद में हमें अपनी बात रखने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि जहां तक राहुल गांधी की सदस्यता जाने का मामला है, इससे जनतंत्र को बड़ा आघात पहुंचा है और इस मुद्दे को लेकर सभी पार्टियां एकजुट है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश की सभी बड़ी जांच एजेंसियों का उपयोग बीजेपी द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है. संसद में जो भी सवाल मोदानी यानी पीएम मोदी और व्यवसायी अदानी से संबंधित सवाल संसद में पूछे गए, उन्हें संसद की प्रोसिडिंग से ही हटा दिया गया. जबकि आमतौर पर संसद की कार्यवाही से ऐसे शब्दों को हटाया जाता है, जो असंसदीय होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.