ETV Bharat / state

MP Top Ten 9PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 8:51 PM IST

MP Top Ten 9PM
एमपी टॉप टेन न्यूज

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Narottam Mishra Visit Datia: दतिया पहुंचे गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा स्थानिय कार्यक्रम में हुए शामिल, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री तीन दिवसीय दौरे पर अपने गृह क्षेत्र दतिया पहुंचे इस दौरान मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से जुड़े आयोजनों के अंतर्गत दतिया में 'प्रकृति की गोद' कार्यक्रम में शामिल हुए. छात्र-छात्राओं के बीच पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने वाले वन विभाग के इस आयोजन में चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही दतिया में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर कथावाचकश्री चंद्र सागर महाराज का आशीर्वाद लिया.

Indore Crime News: मासूम के साथ अधेड़ ने की अश्लील हरकत, CCTV से आरोपी गिरफ्तार
इंदौर शहर में महिला अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कनाड़िया थाना क्षेत्र में 8 साल की बच्ची को बहला फुसला आरोपी ले गया, लेकिन वह उसके साथ कुछ गलत हरकत करता इसके पहले ही पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Guna Youth Icon भारत माता की जय बोलने वाला छात्र बन गया सुपरस्टार, फूल मालाओं से किया गया स्वागत
अपने ही देश में भारत माता की जय बाेलने पर सजा पाने वाला सातवीं कक्षा का छात्र अब यूथ आइकन बन गया है. राष्ट्रवादी संगठन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी अब उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं. क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल में अपने देश का नारा लगाने पर बच्चे को चार घंटे जमीन पर बैठाया गया था. आज वही बच्चा आसमान छू रहा है. शहर के लोग उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं.

Shivpuri Miscreants पानी भरकर लौट रही आदिवासी महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगो ने की परिजनों से मारपीट
शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में दबंगो ने पानी भरकर लौट रही आदिवासी महिला के साथ छेड़खानी कर दी.जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. मामले की शिकायत पीड़ितों ने एसपी ऑफिस में दर्ज कराई है. पुलिस पर भी आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया है.

Lunar Eclipse 2022: चंद्र ग्रहण के समय किन बातों का रखें ध्यान, क्या करें क्या ना करें
8 नवंबर को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. चंद्रग्रहण 2022 को धार्मिक दृष्टि से बहुत अहम माना जा रहा है. क्या आप जानते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन होने वाला यह चंद्र ग्रहण भारत के कई इलाकों में दिखाई नहीं देगा, हालांकि अगर आप पूर्वी क्षेत्र से हैं तो आप पूर्ण चंद्र ग्रहण देख पाएंगे, लेकिन अन्य स्थानों से इसे सिर्फ आंशिक रूप में देखा जा सकेगा, जानिए आपके शहर में कितने बजे देख सकेंगे चंद्र ग्रहण.

Crime Minor Rape चाचा ने की हैवानियत, नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंसान कब हैवान बन जाए कोई नहीं जानता. चाचा का दर्जा भी पिता के समान ही होता है. इसके बाद भी कलयुगी चाचा ने इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दे डाला. सिंगरौली के गढ़वा थाना क्षेत्र में सगे चाचा ने एकांत में बकरी चरा रही अपनी नाबालिग भतीजी को ही हवस का शिकार बना डाला. बच्ची की हालत खराब होने पर उसे जिला मुख्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. हैवान बने चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.

Jabalpur रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में फाइल गुम होने से मचा हड़कंप, राज्य सूचना आयुक्त ने एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश
जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी इस समय सुर्खियों में है. इसकी वजह यहां विभाग की एक महत्वपूर्ण फाइल गुम होना है. इस फाइल पर विश्वविद्यालय से लेकर राज्य सूचना आयुक्त तक हड़कंप मचा हुआ है. इसकी प्रमुख वजह यह है कि फाइल गुम होने की जानकारी विश्वविद्यालय की ओर से तब दी गई जब आरटीआई दाखिल की गई. इसी कारण राज्य सूचना आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.

Jabalpur Railway Station: अब MP के कई रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, जाने क्या है सरकार का प्लान
भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati railway Station Bhopal) को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किए जाने के बाद रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने देश के 199 स्टेशनों को नए सिरे से विकसित करने की योजना तैयार की है. इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के जबलपुर स्टेशन के साथ MP के कई रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित करने के लिए सरकार द्वारा योजना तैयार की गई है.

Sehore Civil Hospital: अचानक सिविल अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, BMO को कारण बताओ नोटिस जारी
एमपी के स्वास्थ मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी (MP Health Minister Dr. Prabhuram Choudhary) औचक निरीक्षण करने सीहोर सिविल अस्पताल (Sehore Civil Hospital) पहुंचे. इस दौरान ओपीडी में ड्यूटी डॉक्टर और लेबर रूम पहुंचकर डॉ. चौधरी ने मरीजों से चर्चा कर जानकारी ली.

lioness or leopard शेरनी ने दो शावकों के साथ किया 2 गायों का शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
रायसेन की सिलवानी तहसील के इलाके में तेंदुए और शेरनी के मूवमेंट को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. वहां जंगल में दो गायों के मृत मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैली हुई है. एक ओर ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने शेरनी को अपने दो बच्चों के साथ विचरण करते देखा है. वहीं वन विभाग का मानना है कि इलाके में तेंदुए का मूवमेंट देखा गया है. बहरहाल जांच के लिए वन विभाग ने अपनी टीम रवाना कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.