ETV Bharat / state

Narottam Mishra Visit Datia: गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा स्थानीय कार्यक्रम में हुए शामिल, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 8:22 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 9:23 PM IST

मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री तीन दिवसीय दौरे पर अपने गृह क्षेत्र दतिया पहुंचे इस दौरान मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से जुड़े आयोजनों के अंतर्गत दतिया में 'प्रकृति की गोद' कार्यक्रम में शामिल हुए. छात्र-छात्राओं के बीच पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने वाले वन विभाग के इस आयोजन में चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही दतिया में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर कथावाचकश्री चंद्र सागर महाराज का आशीर्वाद लिया. (Madhya Pradesh Home and Jail Minister) (Narottam Mishra Visit Datia)(Dr Narottam Mishra three day Datiya Daura) (Dr Narottam Mishra visit Datia)

Dr Narottam Mishra visit Datia
दतिया दौरे पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

दतिया। मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 3 दिवसीय दौरे पर दतिया पहुंचे. दतिया दौरे के तीसरे दिन गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने निज निवास पर आमजन की समस्याएं सुनीं, उसके बाद शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की. स्थानीय वृंदावन धाम पहुंचे डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने नगर पालिका दतिया द्वारा आयोजित पीएम आवास योजना के अंतर्गत प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किस्त वितरण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए तकरीबन 317 हितग्राहियों को 2 करोड़ 79 लाख रुपये का चेक वितरण करने के बाद वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां गृह मंत्री ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला. (Madhya Pradesh Home and Jail Minister) (Narottam Mishra Visit Datia)(Dr Narottam Mishra three day Datiya Daura) (Dr Narottam Mishra visit Datia)

  • दतिया में श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर कथावाचक श्री चंद्र सागर महाराज जी का आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/iSAwz0Pn4r

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Narottam Mishra Visit Datia
दतिया दौरे पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

विकास के आयाम: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया के विकास में नित नए अध्याय जोड़ने में लगे हुए हैं. गृहमंत्री ने यहां प्रधानमंत्री आवास की किस्तों का वितरण किया और वन विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर गृहमंत्री ने वृक्ष लगाने की अपील की. गृह मंत्री ने बताया कि, यदि हमने हमारी राशि का वृक्ष लगा दिया तो हमें किसी नग को पहनने की आवश्यकता नहीं है या किसी ग्रह की शांति कराने की आवश्यकता नहीं है. हमारे सारे ग्रह स्वतः ही शांत हो जाएंगे.

  • यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पीएम आवास योजना करोड़ों देशवासियों के खुद के घर का सपना साकार करने का सशक्त माध्यम बनी है।

    दतिया में पीएम आवास योजना के अंतर्गत प्रथम,द्वितीय और तृतीय किश्त के 317 हितग्राहियों को 2.89 करोड़ रुपए की राशि वितरित की। pic.twitter.com/BvpGPMNs6X

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी पर नरोत्तम मिश्रा का तंज कहा- चाबुक उठाओ तो सलाम करते हैं, ये वो शेर हैं जो सर्कस में काम करते हैं

प्रतिद्वंदी नेताओं पर कटाक्ष: बता दे गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा वन विभाग के द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंदी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, हमारे कुछ साथी विकास में कदम से कदम ना मिलाते हुए विकास रोकने का काम करते हैं. जनता में झूठी अफवाह फैलाते हैं. जनता से उनकी झूठी अफवाहों में नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा मैं तो विकास पर भरोसा करता हूं. यदि हमने किसी गरीब के आंसू पोंछ लिए तो वह भगवान के दर्शन से कम नहीं हैं. (Madhya Pradesh Home and Jail Minister) (Narottam Mishra Visit Datia)(Dr Narottam Mishra three day Datiya Daura) (Dr Narottam Mishra visit Datia)

Last Updated : Nov 6, 2022, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.