ETV Bharat / state

Guna Youth Icon भारत माता की जय बोलने वाला छात्र बन गया सुपरस्टार, फूल मालाओं से किया गया स्वागत

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 7:40 PM IST

अपने ही देश में भारत माता की जय बाेलने पर सजा पाने वाला सातवीं कक्षा का छात्र अब यूथ आइकन बन गया है. राष्ट्रवादी संगठन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी अब उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं. क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल में अपने देश का नारा लगाने पर बच्चे को चार घंटे जमीन पर बैठाया गया था. आज वही बच्चा आसमान छू रहा है. शहर के लोग उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं. (guna youth icon) (welcomed with flower garlands) (student who chanted bharat mata ki Jai became superstar)

guna youth icon
भारत माता की जय बोलने वाला छात्र बन गया सुपरस्टार

गुना। भारत माता की जय बोलने वाले छात्र के साथ सेल्फी ले रहे युवा. क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल में भारत माता की जय बोलने पर 7वीं कक्षा के छात्र को टीचर द्वारा सजा दी गई थी. इसके बाद खासा बवाल हो गया था. इस मामले में दोनों टीचरों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है. वहीं भारत माता की जय बोलने वाला छात्र अब यूथ आइकन बन गया है. (guna youth icon) (student chanted bharat mata ki Jai) (welcomed with flower garlands) (student who chanted bharat mata ki Jai became superstar)

मिशनरी स्कूल में 'भारत माता की जय' बोलने पर छात्र को दी सजा, क्लास में जमीन पर बैठाया, हिंदू संगठनों का हंगामा

छात्रों के साथ-साथ अन्य लोग भी रहे सेल्फीः राष्ट्रवादी संघ ने छात्र का फूलमालाओं से स्वागत करते हुए देशभक्ति के लिए बधाई दी है. कई लोग छात्र के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं. 7वीं कक्षा के छात्र को अनुशासनहीनता के चलते शिक्षिका द्वारा 4 पीरियड तक जमीन पर बैठने की सजा दी गई थी. इसके विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल परिसर में घुसकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद दो टीचरों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी. छात्र के साहस को देखते हुए हिंदूवादी संगठनों ने छात्र का स्वागत किया है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन द्वारा हिंदूवादी संगठनों की भूमिका पर एतराज जताया गया है. कलेक्टर से इस मामले की शिकायत भी की गई है. (guna youth icon) (welcomed with flower garlands) (student who chanted bharat mata ki Jai became superstar) (student chanted bharat mata ki Jai)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.