ETV Bharat / state

Krishna Janmashtami 2021: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ऐसे दे जन्माष्टमी की बधाई, वॉट्सऐप के जरिए भेजें ये संदेश

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 3:31 PM IST

Krishna Janmashtami 2021
Krishna Janmashtami 2021

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते इस बार Krishna Janmashtami 2021 में लोगों का मेल जोल और सामुहिक कार्यक्रम नहीं होंगे. इसलिए आप अपनों को बधाई संदेश भेजकर शुभकामानाएं दे सकते है. हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बेस्ट संदेश लेकर आए है जिसे आप भेजकर संदेश दे सकते है.

हैदराबाद। इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को मनाई जाएगी. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान बाल गोपाल का जन्म हुआ था. इस दिन भक्त पूरे मन से उपवास रख भगवान कृष्ण की उपासना करते है. विधि विधान से रात 12 बजे उनका जन्मोत्सव मनाते हैं. सामान्य दिनों में इस दिन गली-मोहल्लों में पूजा-अनुष्ठान से लेकर मटकी फोड़ जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते कार्यक्रम नहीं किए जाएंगा. महाराष्ट्र में भी इस बार दही हांडी के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया है.

ऐसे में सोशल मीडिया अपने रिश्तेदारों और परिजनों को बधाई और शुभकामना संदेश देने का महत्वपूर्ण जरिया बन गया है. इस दिन लोग अपनों को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं. आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही संदेश जो आप अपनों को भेज कर भगवान कृष्ण के जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते है.

इन संदेशों को भेजकर दे शुभकामानाएं

1. माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं

2. कण कण में है उनका वास,

गोपियों संग जो रचाएं रास,

देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,

वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.

Janmashtami 2021: श्रीकृष्ण को लगाएं 56 भोग, जानिए बाल गोपाल के प्रिय व्यंजन

3. पलकें झुकें , और नमन हो जाए!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए!
ऐसी नज़र, कहां से लाऊं,
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए!

4. श्री कृष्ण के चरण आपके घर आएं
खुशियों के आप दिया जलाएं,
दुख और परेशानी आपसे आंखे चुराएं
कृष्ण जन्म की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

5. फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा बिपिन बिहारी.
और संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी.

6. नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.
आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की.

Janmashtami 2021: इस जन्माष्टमी लड्डू गोपाल के लिए बनाए सफेद मक्खन का भोग, ऐसे करें तैयार

अंग्रेजी में भी दें अपनों को शुभकामनाएं

1. Krishna insisted on outer cleanliness and inner cleansing. Clean clothes and clean minds are an ideal combination. Have a blessed Janmashtami.

2. May the brave deeds of Lord Krishna inspire you to face every problem with the knowledge that he will always be with you. Jai Shri Krishna!

3. May Lord Krishna steal all your stress, worries and give you peace, and happiness on this auspicious occasion of Krishna Janmashtami.

बच्चे को कान्हा बनाकर भेज सकते हैं तस्वीर संदेश

जन्माष्टमी के दिन छोटे बच्चों को कान्हा बनाने का बहुत क्रेज होता है. आप अपने नन्हें कान्हा की तस्वीर के साथ जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. अपने प्यारे से बच्चे को कान्हा बनाकर उसका वीडियो भी आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. छोटे बच्चों को कान्हा के रूप में देखना सबकों बहुत अच्छा लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.