ETV Bharat / state

World Heritage Day पर भोपाल में हेरिटेज वॉक का आयोजन, दुनिया भर से आए डेलिगेट्स ने MP की तारीफ की

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 2:21 PM IST

भोपाल में वर्ल्ड हेरिटेज डे के मौके पर हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश से डेलिगेट्स ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने भोपाल के कई महल घूमे, जिसके बाद उसकी खूबसूरती की उन्होंने जमकर तारीफ की.

heritage walk organize in bhopal
भोपाल में हेरिटेज वॉक का आयोजन

भोपाल। आज मंगलवार को वर्ल्ड हेरिटेज डे मनाया जा रहा है, इस मौके पर भोपाल में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. इस वॉक में यूनेस्को सब रीजनल कॉन्फ्रेंस के डेलिगेट्स शामिल हुए, जिन्होंने भोपाल और यहां की हैरिटेज जगह की जमकर तारीफ की. बता दें कि पर्यटन विभाग प्रदेश की 10 धरोहरों को यूनेस्को की वल्र्ड हेरिटेज साइट में शामिल कराने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जिसे जल्द ही केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

भोपाल में हेरिटेज वॉक का आयोजन

डेलिगेट्स को एमपी के महलों को घुमाया गया: मध्य प्रदेश ऐतिहासिक और सांस्कृति धरोहर की पहचान कहलाता है. मध्य प्रदेश टूरिज्म के सहयोग से हैरिटेज वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल में मौजूद हेरिटेज जगह का अवलोकन कराया गया. कॉन्फ्रेंस में आए डेलिगेट्स को यहां सबसे पहले कमला पार्क लाया गया, जहां रानी कमलापति के महल को दिखाया गया. इसके बाद राजभोज सेतु, गौहर महल, इंडियन टी हाउस से होते हुए इकबाल मैदान, सदर मंजिल डेलिगेट्स को घुमाया गया. इन सभी को यूनेस्को के लीडर अजय चौहान गाइड कर रहे थे, उन्होंने बताया कि "भोपाल में कई पुरातात्विक धरोहर हैं, जो हेरिटेज की श्रेणी में आती है. ऐसे में यहां बने रानी कमलापति के महल से लेकर सदर मंजिल की नक्काशी उस समय की कला को दर्शाती है, जब राजा महाराजा यहां रहा करते थे."

ये भी खबरें पढ़ें...

डेलिगेट्स ने की एमपी के हेरिटेज की जमकर तारीफ: झारखंड संस्कृति विभाग के डॉयरेक्टर हिमांशु मोहन बताते हैं कि "मैं पहली बार भोपाल आया हूं और यहां आकर जितनी भी हेरिटेज महल आदि मैंने देखे वह बेहद ही खूबसूरत हैं. मैंने एक-एक जगह को समझा, साथ ही ये भी जाना कि मध्य प्रदेश का पर्यटन विभाग किस तरह से इसका उपयोग कर इसे बढ़ावा दे रहा है. मैं यहां से बहुत कुछ सीख कर जा रहा हूं, जिसे आने वाले दिनों में झारखंड में भी लागू करूंगा." इधर श्रीलंका से आए डेलिगेट्स ने भी मध्यप्रदेश और यहां की संस्कृति और पुरातात्विक जगह को देखकर काफी उत्साहित नजर आए. उनका कहना था कि "मध्यप्रदेश में असीम हेरिटेज की संभावना है और यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.