ETV Bharat / city

रंगों की विरासत 'गेर': रंगपंचमी पर 2 साल बाद इंदौर में उमड़ा खुशियों का जनसैलाब

मध्य प्रदेश में रंग पंचमी के मौके पर निकाली जाने वाली पारंपरिक गेर आज फिर निकाली जाएगी. इंदौर में बीते दो साल से कोरोना के कारण 'गेर' नहीं निकली जा रही थी. रंगपंचमी पर निकाले जाने वाली गेर में इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हो सकते हैं. आयोजन में कोई भी अप्रिय घटना ना हो, इस पर प्रशासन का खास जोर हैं और व्यापक पैमाने पर तैयारियां की गई हैं.

Colors flooded in Indore Ger
इंदौर गेर में रंगों का जनसैलाब
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Mar 22, 2022, 11:27 AM IST

इंदौर। रंग पंचमी के अवसर पर निकाली जाने वाली पारंपरिक गेर, कोरोना के 2 साल बाद आज फिर निकाली जाएगी. अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन में शहर भर के हजारों लोग रंग-गुलाल उड़ाते हुए गेर यात्रा में शामिल होंगे. इसे लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं, आज इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी शामिल होने की संभावना है.

दो साल बाद हो रहा भव्य आयोजन

गेर सामूहिक रूप से होली खेलते हुए फाग यात्रा की तरह शहर के प्रमुख इलाकों से निकलने और एक दूसरे पर रंग डालते हुए उत्साह पूर्ण यात्रा का पारंपरिक आयोजन है. जो इंदौर में दशकों से रंग पंचमी के दिन आयोजित होता है. गेर में अलग-अलग आयोजक इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियां करते हैं. इस बार गेर निकालने वाले संगम कॉर्नर, रसिया कॉर्नर, मोरल क्लब समेत अन्य आयोजक रंग पंचमी पर निकालने के दौरान एक दूसरे पर रंग उड़ाने की विभिन्न प्रकार की तैयारियों के साथ गेर यात्रा में शामिल होंगे. इस बार 21 से ज्यादा मिसाइलों से रंग गुलाल उड़ाया जाएगा, इसके अलावा मथुरा और इंदौर के कलाकार लठ्ठमार होली का प्रदर्शन करेंगे.

गेर आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क

Holi 2022: इंदौर में इस बार भव्य होगा गेर का आयोजन, पढ़िए कैसे हैं सुरक्षा के इंतजाम

गेर को लेकर अलर्ट पर प्रशासन

फाग यात्रा में वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर ही बने रथ में राधा-कृष्ण सवार होंगे. इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हो सकते हैं. संगम कॉर्नर से गैर निकालने वाले आयोजक कमलेश खंडेलवाल के मुताबिक उनकी गैर में 40 से ज्यादा ट्रैक्टर और अन्य वाहन शामिल होंगे. इस दौरान पांच मिसाइलों से 5 तरह के गुलाल के रंगों की बौछार की जाएगी. वहीं पूरे आयोजन को सुरक्षित रूप से मनाने के लिए इंदौर पुलिस और प्रशासन ने भी व्यापक तैयारियां की हैं. पूरे गेर आयोजन को करीब 200 सीसीटीवी कैमरे से कवर किया जाएगा, आयोजन में कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए व्यापक पैमाने पर पुलिस बल तैयार रहेगा. राजवाड़ा के समीप ही कंट्रोल रूम बनाया गया है. कोई दुर्घटना ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं.

इंदौर। रंग पंचमी के अवसर पर निकाली जाने वाली पारंपरिक गेर, कोरोना के 2 साल बाद आज फिर निकाली जाएगी. अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन में शहर भर के हजारों लोग रंग-गुलाल उड़ाते हुए गेर यात्रा में शामिल होंगे. इसे लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं, आज इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी शामिल होने की संभावना है.

दो साल बाद हो रहा भव्य आयोजन

गेर सामूहिक रूप से होली खेलते हुए फाग यात्रा की तरह शहर के प्रमुख इलाकों से निकलने और एक दूसरे पर रंग डालते हुए उत्साह पूर्ण यात्रा का पारंपरिक आयोजन है. जो इंदौर में दशकों से रंग पंचमी के दिन आयोजित होता है. गेर में अलग-अलग आयोजक इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियां करते हैं. इस बार गेर निकालने वाले संगम कॉर्नर, रसिया कॉर्नर, मोरल क्लब समेत अन्य आयोजक रंग पंचमी पर निकालने के दौरान एक दूसरे पर रंग उड़ाने की विभिन्न प्रकार की तैयारियों के साथ गेर यात्रा में शामिल होंगे. इस बार 21 से ज्यादा मिसाइलों से रंग गुलाल उड़ाया जाएगा, इसके अलावा मथुरा और इंदौर के कलाकार लठ्ठमार होली का प्रदर्शन करेंगे.

गेर आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क

Holi 2022: इंदौर में इस बार भव्य होगा गेर का आयोजन, पढ़िए कैसे हैं सुरक्षा के इंतजाम

गेर को लेकर अलर्ट पर प्रशासन

फाग यात्रा में वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर ही बने रथ में राधा-कृष्ण सवार होंगे. इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हो सकते हैं. संगम कॉर्नर से गैर निकालने वाले आयोजक कमलेश खंडेलवाल के मुताबिक उनकी गैर में 40 से ज्यादा ट्रैक्टर और अन्य वाहन शामिल होंगे. इस दौरान पांच मिसाइलों से 5 तरह के गुलाल के रंगों की बौछार की जाएगी. वहीं पूरे आयोजन को सुरक्षित रूप से मनाने के लिए इंदौर पुलिस और प्रशासन ने भी व्यापक तैयारियां की हैं. पूरे गेर आयोजन को करीब 200 सीसीटीवी कैमरे से कवर किया जाएगा, आयोजन में कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए व्यापक पैमाने पर पुलिस बल तैयार रहेगा. राजवाड़ा के समीप ही कंट्रोल रूम बनाया गया है. कोई दुर्घटना ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं.

Last Updated : Mar 22, 2022, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.