ETV Bharat / state

MP Election 2023: एमपी से एजेंडा तय... 5 राज्यों के चुनाव में दौड़ेगी गारंटी पॉलिटिक्स

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 10:33 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 6:56 AM IST

एमपी विधानसभा चुनावों से पहले अबकी बार गारंटी पर राजनीति शुरु हो गई है. शनिवार को एमपी दौरे पर आए पीएम मोदी ने जनता को स्वास्थ्य की गारंटी दी साथ ही कांग्रेस पर गारंटी को लेकर जमकर हमला भी बोला. पीएम ने कांग्रेस और AAP पर भी निशाना साधते हुए गारंटी के नाम पर धोखा देने की बात कही. (Guarantee Politics in MP)

shahdol visit modi
एमपी में मोदी

भोपाल। 2024 के आम चुनाव गारंटी पर होंगे और इस गारंटी की ज़मीन बना है एमपी. प्रियंका गांधी ने एमपी में चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए पांच गारंटी दी थी. उसके बाद एक हफ्ते के भीतर दो बार मध्यप्रदेश आए पीएम मोदी भी गारंटी देते हुए ही आए. पीएम मोदी ने हर बार गारंटी के बहाने कांग्रेस और एकजुट हो रहे विपक्षी दलों को घेरा. पहले उन्होंने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन की गारंटी दी. दूसरी बार दौरे पर आए तो उन्होने विपक्षियों की गारंटी के खोट गिना दिए. जनता को बता दिया कि विपक्षी दलों की ओर से दी गई कौन सी गारंटी के क्या मायने होंगे. तो जनता मांगे ना मांगे मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और आम चुनाव में गारंटी पर ही होगा चुनाव. गारंटी पॉलीटिक्स शुरु हो चुकी है.

अब मोदी ने गिनाई विपक्ष की झूठ की गारंटी: शहडोल पहुंचे पीएम मोदी ने बीजेपी की सरकार की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक की गारंटी तो बताई हीं. विपक्षी की गारंटी के नाम पर धोखे भी सिलसिलेवार गिनाए. आदिवासी वर्ग को जागरुक करने के अंदाज में पीएम मोदी ने कहा कि गारटी में छिपे खोट को पहचान लीजिए. गारंटी के नाम पर उनके धोखे को भांप लीजिए. साथियों जब वो मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं इसका मतलब है वो बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं. जब वो मुफ्त सफर की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है उस राज्य की यातायात व्यवस्था बर्बाद होने वाली है. जब पेंशन बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो उसका मतलब है कि इस राज्य में कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल पाएगा. जब सस्ते पेट्रोल की गारंटी देते हैं टैक्स बढ़ाकर आपकी जैब से पैसे निकालने की तैयारी कर रहे हैं. रोजगार बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो तय मानिए कि वहां के उद्योग धंधो को चौपट करने की नीतियां लेकर आएंगे. कांग्रेस जैसे दलों की गारंटी का मतलब नीयत में खोट गरीब पर चोट यही है उनके खेल. वो सत्तर साल में गरीब को भरपेट भोजन की गारंटी नहीं दे सके. लेकिन बीजेपी की सरकार में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन की गारंटी मिली है मुप्त राशन मिल रहा है.

मोदी ने पहले दी थी भ्रष्टाचारियों पर एक्शन की गारंटी: इसी हफ्ते एमपी दौरे पर आए विपक्षी एकता पर निशाना साधते पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों से कहा था कि ये भ्रष्टाचार की गारंटी देंगे लेकिन मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं अगर उनकी घोटाले की गारंटी है तो मोदी की भी एक गारंटी है और ये गारंटी है हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी. हर चोर लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी जिसने गरीब को लूटा देश को लूटा है उसका हिसाब तो हो कर रहेगा.

Also Read

पहले प्रियंका गांधी दे गई थी पांच गारंटी: एमपी में चुनाव अभियान की शुरुआत करने आई प्रियंका गांधी ने कर्नाटक की पांच गारंटी एमपी में दोहराई थी. प्रियंका गांधी ने कहा था कांग्रेस की सरकार आने पर हर महिला को हर महीने 15 सौ रुपए की गारंटी होगी. एक हजार का सिलेंडर पांच रुपए में दिए जाने की गारंटी होगी. ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की गारंटी देती है कांग्रेस और किसानों की गारंटी से कर्जमाफी के साथ 100 बिजली यूनिट माफ 200 यूनिट तक हाफ की भी जनता को गारंटी है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में गारंटी की एंट्री कांग्रेस ने ही की. जिस गारंटी के जरिए अब पीएम मोदी कांग्रेस कोही घेर रहे हैं.

Last Updated :Jul 2, 2023, 6:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.