ETV Bharat / science-and-technology

PM Modi MP Visit: शहडोल से पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 4:14 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार 1 जुलाई को एक बार फिर मध्य प्रदेश की धरती पर पहुंचे हैं. PM यहां शहडोल जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. लालपुर मैदान पर पीएम एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, एमपी के राज्यपाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, फग्गन सिंह कुलस्ते और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं

pm in shahdol
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार 1 जुलाई को एक बार फिर मध्य प्रदेश की धरती पर पहुंचे हैं. PM यहां शहडोल जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. लालपुर मैदान पर पीएम एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. यहां पीएम सिकल सेल एनीमिया मिशन का शुभारंभ किया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी इस सभा में शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के दौरान रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.

  • मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन पोर्टल लॉन्च के दौरान सिकलसेल लाभार्थियों को सिकलसेल काउंसलिंग कार्ड वितरित किया। pic.twitter.com/XfkfxD20zC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

CM ने किया संबोधित: सीएम शिवराज ने जनता को संबोधित कहते हुए कहा कि "मुझे याद है जब लगभग सवा साल के लिए कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया, जल जीवन मिशन लागू नहीं किया, प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र के तरफ से 2 लाख से ज़्यादा घर बनाने की योजना को वापस कर दिया". इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंंह कुलस्ते ने जनता को संबोधित कहते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस गौरव यात्रा के समापन अवसर पर प्रधानमंत्रीमोदी शहडोल पधारे हैं. सिकल सेल की बीमारी से ग्रसित जनजातीय भाई-बहनों के इलाज के लिए अनेक प्रयास भाजपा सरकार ने किए हैं.

  • मुझे याद है जब लगभग सवा साल के लिए कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया, जल जीवन मिशन लागू नहीं किया, प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र के तरफ से 2 लाख से ज़्यादा घर बनाने की योजना को वापस कर दिया: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान https://t.co/OTXsFX1Gz5 pic.twitter.com/v2Q02RDAOU

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Also Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन पोर्टल लॉन्च के दौरान सिकलसेल लाभार्थियों को सिकलसेल काउंसलिंग कार्ड वितरित किया. कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं... उसके बाद पकरिया गांव के लिए निकल जाएंगे. पीएम शहडोल की स्थानीय जनजातीय, संस्कृति एवं परंपराओं से रू-ब-रू होंगे. इसके अलावा वह पकरिया गांव में आदिवासियों के साथ भोजन करेंगे.

अपडेट जारी...

Last Updated : Jul 1, 2023, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.