ETV Bharat / state

MP Top Ten 11 AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 11 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 6, 2022, 11:00 AM IST

11 am madhya pradesh top ten news on etv bharat
ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

CM मांगे फेम! मीडिया के कैमरे नहीं दिखे तो बिफरे शिवराज, देखें VIDEO

सीहोर- बुदनी के स्थानीय पत्रकारों के साथ-साथ पूरे विधानसभा के पत्रकारों को इन दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मोह भंग हो गया है, इसी वजह से मीडियाकर्मी भी लगातार मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों का बहिष्कार करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल इसका असर आज तब देखने मिला जब नसरुल्लागंज में पुल निर्माण कार्य व सिंचाई परियोजना का निरक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने आसपास कोई मीडियाकर्मी नहीं दिखा, फिर क्या था इसी बात को लेकर सीएम भड़क गए.

MP: शिवराज कैबिनेट बैठक आज, 3 दर्जन से ज्यादा मुद्दों पर अहम चर्चा
मध्यप्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होनी है, राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली इस बैठक में 3 दर्जन से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. (Shivraj Cabinet Meeting) इसके अलावा कुछ मुद्दों पर जरूरी फैसले भी कैबिनेट बैठक के दौरान आ सकते हैं. इसके साथ ही आज रात सीएम हाउस में मंत्रियों की डिनर पार्टी भी है, जिसके बाद कुछ और भी बदलाव आने की बात सामने आ रही है.

गुना में मोदी और उनकी मां की फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कांग्रेसी नेता के खिलाफ FIR दर्ज

मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच हर तरह की 'वॉर' चल रही है. यह बयानबाजी से लेकर सोशल मीडिया तक फैली हुई है. इस बार वॉर सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है. जिस पर दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं. दरअसल सोमवार को मोदी अपनी मां से मिले थे. उनके साथ जो फोटो सोशल मीडिया पर थी, उसी पर कांग्रेस के अकाउंट से अभद्र टिप्पणी की गई थी. जिसके खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है. वहीं कांग्रेस इससे किनारा कर रही है.

CM की डिनर डिप्लोमेसी, मंत्रियों को आज खाने पर बुलाया, क्या बदले जा सकते हैं विभाग !

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी मंत्रियों को डिनर पर बुलाया है. यह डिनर आज यानी मंगलवार रात 8 बजे होगा. कयास लगाए जा रहा हैं कि डिनर डिप्लोमेसी के जरिए सीएम शिवराज मंत्रियों को विभाग बदलने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा आगामी चुनाव को लेकर भी कई तरह की रणनीति तैयारी की जा सकती है.

MP Fuel Price Today 6 December: यहां बिक रहा है सबसे महंगा पेट्रोल, पढ़ें अपने शहर का रेट

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव देखा जा रहा है. आज मंगलवार को क्या हैं एमपी में पेट्रोल डीजल के दाम, यहां पढ़िए अपने शहर का रेट. (MP Fuel Price Today).

खुशखबरी.... MP में होगी 50 हजार शिक्षकों की भर्ती, जानिए बच्चों के लिए क्या गिफ्ट लाए हैं मामा शिवराज
अनुगुंज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि, शिक्षा के क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. आने वाले दिनों में प्रदेश में 50 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती होगी, (50 thousand teachers recruitment in MP) जबकि 75% से ज्यादा नंबर लाने वाले बच्चों की आगे की पढ़ाई का खर्च मामा खुद उठाएंगे.

सुरक्षाकर्मियों की रील्स के बाद महाकाल मंदिर में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध, जानें और क्या हुए बदलाव
उज्जैन बाबा महाकाल मंदिर (Ujjain mahakaleshwar temple) में सुरक्षाकर्मियों की रील्स के बाद मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में फैसला लिया गया कि अब 24 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक मंदिर में फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा मंदिर के लड्डू प्रसादी के दरों में भी इजाफा किया गया है.

MP Weather Today: कहीं होगी बूंदाबांदी, कहीं छाएंगे बादल, जानिए आज के मौसम के हाल
MP Weather Today: दिसंबर का महीना शुरू होते ही अब प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज के मौसम में बदलाव आएगा, यानि आज कई जिलों में पारा गिर सकता है. (MP cold wave) इसके बाद आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव होने के साथ ही ठंड भी बढ़ जाएगी.

Bhopal Mandi Rate 6 December: 2 हजार रुपये प्रति क्लिंटल हुए प्याज के दाम, उड़द दाल भी हुई महंगी, जानिये आज के रेट
जानिए भोपाल की करोंद मंडी में मंगलवार को क्या है अनाज का भाव और सब्जियों के थोक मंडी रेट.

उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती में भव्य श्रृंगार, करें भगवान के दर्शन
मंगलवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. भगवान महाकाल ने मस्तक पर त्रिपुण्ड के साथ धारण किया चांदी का चंद्र. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन,अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.