ETV Bharat / city

ग्रह-गोचर(Jupiter transit in aquarius) : शुभ ग्रह बृहस्पति का सन 2022 में मीन राशि पर असर और उपाय

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 7:28 PM IST

शुभ ग्रह गुरु के कुंभ राशि में गोचर (Jupiter transit in aquarius) से ज्यादातर राशियों को शुभ या मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. कुछ राशियों को थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है. देवगुरु बृहस्पति को वैभव, भाग्य, समृद्धि, विवाह, ज्ञान और विवेक का कारक माना जाता है. कर्क इनकी उच्च तथा मकर नीच राशि कही गई है. तो आइए जानते हैं कि गुरु राशि परिवर्तन (Guru Rashi Parivartan November to April 2022) का मीन राशि पर असर और उपाय.

jupiter transit in aquarius
मीन राशि

ईटीवी भारत डेस्क : ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बृहस्पति (Jupiter) ग्रह को शुभ ग्रह माना जाता है. 20 नवंबर 2021 से बृहस्पति मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश कर गए हैं. इस बार 2022 और विक्रम संवत 2079 भी शनिवार से ही प्रारंभ हो रहा है इस वजह से प्रजा में खुशहाली तो आएगी, लेकिन कई प्रकार की विपत्ति का भी सामना करना पड़ेगा. शनिदेव मकर राशि में तथा देवगुरु बृहस्पति कुंभ राशि में रहेंगे, दोनों ही राशियां शनि की राशियां है यानि 2022 शनि प्रधान वर्ष रहने वाला है.

कालपुरुष की कुंडली के अनुसार गुरु ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे (Jupiter transit in aqurius 2021) जिसे लाभ का भाव का माना जाता है. गुरु को भाग्य, समृद्धि और ज्ञान का कारक माना जाता है. वर्ष 2022 में हमारा भविष्य कैसा रहने वाला है. हमारे जीवन से जुड़ी समस्याएं हल होंगी या नहीं, तो आइए जानते हैं कि शुभ ग्रह गुरु के इस गोचर का मीन राशि पर असर.

ये भी पढ़ें : सभी राशियों का साप्ताहिक राशिफल

मीन (Pisces) राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) राशि पर असर

गुरु आपकी राशि मीन से बारहवें भाव में गोचर (Jupiter transit in Aquarius 2021) करेगा, गुरु का यह गोचर आपके जीवन में मिले-जुले परिणाम देगा. आपका रुझान अध्यात्म की ओर हो सकता है और आप गुप्त ज्ञान की तलाश कर सकते हैं. आपके खर्चों में वृद्धि होगी,जिसका असर आपकी बचत पर पड़ सकता है. आप दान और घर के कामों पर पैसा खर्च करेंगे. निवेश करते समय आपको सावधान रहने की आवश्यकता होगी,अन्यथा निवेश बेकार जा सकता है.

ये भी पढ़ें : मीन (Pisces) राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) का वार्षिक राशिफल

सेहत के लिहाज से भी ये समय कुछ खास नहीं रहेगा, इस दौरान आप सुस्त और अस्वस्थ महसूस करेंगे. आप लंबी दूरी की यात्रा की भी उम्मीद करेंगे. महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय कुछ उलझन महसूस करेंगे. शुभ समाचार यह है कि आप अपने शत्रुओं और विरोधियों पर नियंत्रण करने में सक्षम होंगे और किसी विदेशी स्रोत से लाभ जरूर मिल सकता है.

देवगुरु बृहस्पति की अनुकूलता प्राप्ति के उपाय

  • गाय और गुरु की सेवा करें.
  • हल्दी या पीले केसर का तिलक लगाएं.
  • बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें.

ये भी पढ़ें : वृषभ (Taurus) राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) का वार्षिक राशिफल

  • मंदिर और धार्मिक कार्यों में सहयोग करें.
  • केले के वृक्ष को जल से सींचे.
  • संभव हो तो बृहस्पतिवार का व्रत रखें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.