ETV Bharat / state

बुरहानपुर में खेत में जला शव मिलने से सनसनी, हत्या कर जलाने की आशंका - Burhanpur burnt body in field

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 5:32 PM IST

बुरहानपुर जिले में एक खेत में जला शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं. देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने हत्या करने के बाद शव को जलाया है.

Burhanpur burnt body in field
बुरहानपुर में खेत में जला शव मिलने से सनसनी (ETV BHARAT)

बुरहानपुर। जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के कुंडी भंडारा मार्ग के पीछे चिंचाला-पातोंडा मार्ग पर एक किसान के खेत मे अज्ञात व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. दरअसल जब किसान अपने खेत में पहुंचा तो उसे जली हुई हालात में एक व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया. शव को देखकर किसान डर गया. किसान ने लालबाग थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी अमित जादौन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी गौरव पाटिल भी घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम बुलाया, डॉग स्क्वायड ने शव के आसपास सर्चिंग की, पुलिस ने खेत मालिक और क्षेत्रवासियों से जानकारी जुटाई. लालबाग थाना पुलिस जांच में जुट गई है. शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने सूचना तंत्र सक्रिय कर दिया है. शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

ALSO READ:

तड़पती रही नवविवाहिता पत्नी, विवाद में गले पर कुल्हाड़ी से हमला कर भागा पति, हुई मौत

हत्या से लिया मां के अपमान का बदला, बाबा बन काट रहा था फरारी

आसपास के पुलिस थानों को किया सूचित

सीएसपी गौरव पाटिल ने बताया "लालबाग थाना क्षेत्र के चिंचाला मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव जली हालात में मिला है, इसकी सूचना खेत मालिक ने लालबाग पुलिस को दी थी. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है, मामले में जांच पड़ताल की गई है. शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी है." आसपास के पुलिस थानों को सूचित किया गया है कि अगर कहीं कोई गुमशुदगी का केस दर्ज हो तो शायद कोई सुराग लग सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.