ETV Bharat / state

एमपी के नर्सिंग कॉलेज संचालकों को लगा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की दी मंजूरी - NURSING COLLEGE CBI INVESTIGATION

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश में धड़ल्ले से चल रहे नर्सिंग कॉलेजों की दोबारा सीबीआई जांच कराने के जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश को मंजूरी दे दी है. नर्सिंग कॉलेज संचालकों ने जबलपुर हाईकोर्ट के दोबारा सीबीआई जांच के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया.

CBI INVESTIGATION NURSING COLLEGE
एमपी के नर्सिंग कॉलेजों की दोबारा सीबीआई जांच होगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 8:12 AM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश में धड़ल्ले से चल रहे नर्सिंग कॉलेजों की दोबारा जांच कराने के जबलपुर हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. कोरोना के बाद एमपी में बड़ी संख्या में नर्सिंग कॉलेज खुल गये थे. जिसमें से अधिकतर कॉलेजों को मान्यता भी मिल गई थी. लेकिन शिक्षा गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने के बाद कोर्ट एक बार सीबीआई जांच करवा चुका है. लेकिन जांच में धांधली का आरोप लगने के बाद हाई कोर्ट ने दोबारा जांच कराने का आदेश दिया है. इस बार जांच के दौरान वीडियो ग्राफी भी कराई जायेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने एमपी के नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच की दी मंजूरी (ETV Bharat)

कोराेना के बाद धड़ल्ले से खुले कॉलेज

मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बाद अचानक से बड़े पैमाने पर नर्सिंग कॉलेज खोले गए थे. जिसमें 200 से ज्यादा नर्सिंग कॉलेज को मान्यता भी एक-दो सालों में मिल गई थी. लेकिन इन कॉलेज के बारे में ऐसी शिकायत आ रही थी कि, इन कॉलेजों में न तो पढ़ाने के लिए अच्छे शिक्षक हैं न इमारत है. इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर शून्य हैं. कई कॉलेजों में मेडिकल स्टूडेंट के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रैक्टिकल लैब तक नहीं हैं. ये कॉलेज सिर्फ फर्जी तरीके से एडमिशन करवा के नर्सिंग की डिग्रियां बांट रहे हैं.

सीबीआई अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया

जनहित याचिका के माध्यम से इन कॉलेजों को कोर्ट में चुनौती दी गई थी. जबलपुर हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए इन कॉलेजों की पढ़ाई पर रोक लगाते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. कोर्ट ने निर्देश दिया था कि, जांच के बाद जो कॉलेज मानकों पर खरा उतरेगा उसको ही मान्यता दी जाए. सीबीआई ने अपनी जांच शुरू की, उसने मानकों के विपरित कई नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने का आदेश भी दिया तो कई कॉलेजों को सुविधाओं में सुधार के साथ कॉलेज संचालित रहने का आदेश दिया. लेकिन जांच के दौरान भोपाल में सीबीआई के अधिकारी कॉलेज से रिश्वत लेते हुए पकड़े गए. इसके बाद जांच की निष्पक्षता पर सवालिया निशान खड़ा हो गया.

Also Read:

CBI की गिरफ्त में CBI अधिकारी, MP के बड़े घोटाले की जांच कर रहा इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार - bhopal CBI INSPECTOR ARRESTED

CBI जांच में साबूत मिले एमपी के 13 नर्सिंग कॉलेज अचानक धरती से गायब, कागजों में खोज शुरु - MP nursing collegs scam

कोर्ट ने दोबारा जांच के दिए आदेश

सीबीआई की जांच के दौरान रिश्वत लेने के मामले को लेकर याचिकार्ताओं ने हाईकोर्ट में फिर से याचिका दायर की और यह कहते हुए फिर से जांच कराने की मांग की कि, जब सीबीआई अधिकारी ही जांच के दौरान रिश्वत ले रहे हैं तो जांच को कैसे सही मान सकते हैं. कोर्ट ने रिश्वत के आरोपों को सही पाते हुए फिर से सभी कॉलेजों की जांच कराने के आदेश दिए. कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि इस बार जांच के दौरान वीडियो ग्राफी कराई जाए और पूरे पारदर्शी तरीके से जांच करके मानक के विपरित संचालित हो रहे कॉलेजों की मान्यता रद्द करके उन्हें बंद करने का आदेश दिया जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

सीबीआई जांच में योग्य ठहराये गये कॉलेज, कोर्ट के दोबारा सीबीआई जांच कराने के आदेश के बाद जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. लेकिन इस मामले में कोर्ट में याचिका दायर करने वाले एडवोकेट विशाल बघेल ने बताया कि, 'सुप्रीम कोर्ट ने इन कॉलेजों की याचिकाओं को खारिज कर दिया है और अब दोबारा सभी कॉलेजों की फिर से जांच की जाएगी'.

जबलपुर। मध्य प्रदेश में धड़ल्ले से चल रहे नर्सिंग कॉलेजों की दोबारा जांच कराने के जबलपुर हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. कोरोना के बाद एमपी में बड़ी संख्या में नर्सिंग कॉलेज खुल गये थे. जिसमें से अधिकतर कॉलेजों को मान्यता भी मिल गई थी. लेकिन शिक्षा गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने के बाद कोर्ट एक बार सीबीआई जांच करवा चुका है. लेकिन जांच में धांधली का आरोप लगने के बाद हाई कोर्ट ने दोबारा जांच कराने का आदेश दिया है. इस बार जांच के दौरान वीडियो ग्राफी भी कराई जायेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने एमपी के नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच की दी मंजूरी (ETV Bharat)

कोराेना के बाद धड़ल्ले से खुले कॉलेज

मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बाद अचानक से बड़े पैमाने पर नर्सिंग कॉलेज खोले गए थे. जिसमें 200 से ज्यादा नर्सिंग कॉलेज को मान्यता भी एक-दो सालों में मिल गई थी. लेकिन इन कॉलेज के बारे में ऐसी शिकायत आ रही थी कि, इन कॉलेजों में न तो पढ़ाने के लिए अच्छे शिक्षक हैं न इमारत है. इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर शून्य हैं. कई कॉलेजों में मेडिकल स्टूडेंट के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रैक्टिकल लैब तक नहीं हैं. ये कॉलेज सिर्फ फर्जी तरीके से एडमिशन करवा के नर्सिंग की डिग्रियां बांट रहे हैं.

सीबीआई अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया

जनहित याचिका के माध्यम से इन कॉलेजों को कोर्ट में चुनौती दी गई थी. जबलपुर हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए इन कॉलेजों की पढ़ाई पर रोक लगाते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. कोर्ट ने निर्देश दिया था कि, जांच के बाद जो कॉलेज मानकों पर खरा उतरेगा उसको ही मान्यता दी जाए. सीबीआई ने अपनी जांच शुरू की, उसने मानकों के विपरित कई नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने का आदेश भी दिया तो कई कॉलेजों को सुविधाओं में सुधार के साथ कॉलेज संचालित रहने का आदेश दिया. लेकिन जांच के दौरान भोपाल में सीबीआई के अधिकारी कॉलेज से रिश्वत लेते हुए पकड़े गए. इसके बाद जांच की निष्पक्षता पर सवालिया निशान खड़ा हो गया.

Also Read:

CBI की गिरफ्त में CBI अधिकारी, MP के बड़े घोटाले की जांच कर रहा इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार - bhopal CBI INSPECTOR ARRESTED

CBI जांच में साबूत मिले एमपी के 13 नर्सिंग कॉलेज अचानक धरती से गायब, कागजों में खोज शुरु - MP nursing collegs scam

कोर्ट ने दोबारा जांच के दिए आदेश

सीबीआई की जांच के दौरान रिश्वत लेने के मामले को लेकर याचिकार्ताओं ने हाईकोर्ट में फिर से याचिका दायर की और यह कहते हुए फिर से जांच कराने की मांग की कि, जब सीबीआई अधिकारी ही जांच के दौरान रिश्वत ले रहे हैं तो जांच को कैसे सही मान सकते हैं. कोर्ट ने रिश्वत के आरोपों को सही पाते हुए फिर से सभी कॉलेजों की जांच कराने के आदेश दिए. कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि इस बार जांच के दौरान वीडियो ग्राफी कराई जाए और पूरे पारदर्शी तरीके से जांच करके मानक के विपरित संचालित हो रहे कॉलेजों की मान्यता रद्द करके उन्हें बंद करने का आदेश दिया जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

सीबीआई जांच में योग्य ठहराये गये कॉलेज, कोर्ट के दोबारा सीबीआई जांच कराने के आदेश के बाद जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. लेकिन इस मामले में कोर्ट में याचिका दायर करने वाले एडवोकेट विशाल बघेल ने बताया कि, 'सुप्रीम कोर्ट ने इन कॉलेजों की याचिकाओं को खारिज कर दिया है और अब दोबारा सभी कॉलेजों की फिर से जांच की जाएगी'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.