ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के बदले हालात, कश्मीरी पंडित बोले- 32 साल बाद किया मतदान - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 5:38 PM IST

Lok Sabha Election: कश्मीरी पंडित वीर सराफ ने शनिवार को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर वोट डाला. सराफ ने बताया कि वह 32 साल बाद वोट डाल रहे हैं.

Voter
कश्मीरी पंडित ने 32 साल बाद डाला वोट (ANI)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. यहां कश्मीरी हिंदू भी बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहे हैं. इस बीच वोट डालने पहुंचे कश्मीरी पंडित वोटर वीर सराफ ने बताया कि उन्होंने 32 साल बाद वोट डाला है.

वीर सराफ ने कहा, 'मैंने 32 साल बाद कश्मीर में अपना वोट डाला है. मैं अल्पसंख्यक समुदाय से हूं, जो आमतौर पर यहां नहीं आता थी, लेकिन जिस तरह पिछले 10 साल में स्थिति बदली है, उसने हमें मजबूर किया कि हम कश्मीर में आकर मतदान करें.'

वोट डालकर मिली खुशी
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए खुशा का मैका है, जब आप 32 साल बाद आप अपनी मातृ भूमि पर जाकर वोट डालते हैं तो खुशी तो होती है. जब आप अपनी मातृ भूमि पर जाकर वोट डालते हैं तो काफी खुशी मिलती है.

अंतरात्मा की खुशी के लिए वोट डाला
वीर सराफ ने कहा कि मैंने अपनी अंतरात्मा की खुशी के लिए वोट डाला है. हालांकि, यहां सभी हिंदुओं ने वोट नहीं डाला, लेकिन मेरे साथ कुछ लोग आए थे, उन्होंने भी मेरे साथ वोट डाला. बता दें कि आज 8 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट पर वोटिंग हो रही है. वहीं, कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं.

यहां से पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद और अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास मैदान में हैं. गौरतलब है कि इस सीट पर पहले 7 मई को वोटिंग होनी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने मतदान को रीशेड्यूल कर 25 मई कर दिया था.

यह भी पढ़ें- 'हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस स्टेशन में बंद किया जा रहा है', बोलीं महबूबा मुफ्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.