ETV Bharat / state

TOP10@9AM: देवघर में खतियानी जोहार यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 9:00 AM IST

TOP TEN NEWS
देवघर में खतियानी जोहार यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत

देवघर में खतियानी जोहार यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत, प्लास्टिक पार्क का होगा उद्घाटन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का देवघर में जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, पिकनिक मना लौट रहा था परिवार, अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, मासूम की मौत...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@9AM.

  • देवघर में खतियानी जोहार यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत, प्लास्टिक पार्क का होगा उद्घाटन

खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) के तहत सीएम हेमंत सोरेन आज देवघर में हैं. मुख्यमंत्री आज जिले में पदाधिकारियों के संग बैठक में योजनाओं की समीक्षा करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री देवघर में प्लास्टिक पार्क का भी उद्घाटन करेंगे.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का देवघर में जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने के लिए गुरुवार देर रात देवघर (Chief Minister Hemant Soren in Deogha)पहुंचे. बाबानगरी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

  • पिकनिक मना लौट रहा था परिवार, अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, मासूम की मौत

रांची में सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई(girl child died in a road accident in Ranchi). जबकि इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए नामकुम सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

  • हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, तीन महीने के अंदर करें नियुक्ति प्रक्रिया पूरी

हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले (High School Teacher Appointment Case) में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. कोर्ट ने झारखंड सरकार को तीन महीने के अंदर में नियक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है.

  • शर्मनाक! जूठे बर्तन धोने को मजबूर हैं राज्यस्तरीय खिलाड़ी, कैसे बढ़ेगा झारखंड

झारखंड सरकार एक तरफ खिलाड़ियों को सशक्त करने की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ राज्यस्तरीय खेलो झारखंड कार्यक्रम (Khelo Jharkhand Program) में सरकारी व्यवस्था की पोल खुल रही है. जहां खिलाड़ी जूठे बर्तन धोकर खाना खाने को मजबूर हैं (Players forced to wash plates). कुछ खिलाड़ियों के मना करने पर उन्हें कुछ और ही नसीहत दे दी गई. पढ़िए पूरी पोल खोलती रिपोर्ट.

  • धनबाद में DVC की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, दिन रात चल रहा निर्माण कार्य

धनबाद में डीवीसी की जमीन (DVC land in Dhanbad) पर भूमाफियाओं का कब्जा है. इन माफियाओं द्वारा जमीन भी बेची जा रही है, जिसपर दिन रात निर्माण कार्य चल रहे हैं. इसके बावजूद डीवीसी अधिकारी कार्रवाई करने के बादले हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं.

  • झारखंड को पेंशन स्कीम के 18 हजार करोड़ नहीं मिल पाएंगे वापस, केंद्र सरकार की दो टूक

केंद्र सरकार ने न्यू पेंशन स्कीम फंड में झारखंड सहित तीन राज्यों की जमा राशि (Money of pension scheme of Jharkhand) लौटाने से इनकार कर दिया है. लोकसभा में एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के पूछे सवाल के लिखित जवाब में केंद्र सरकार ने कहा कि झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को बता दिया गया है कि इससे संबंधित कानूनों और नियमों में इस राशि को राज्य सरकारों को वापस लौटाने का कोई प्रावधान नहीं है.

  • सावधान! ना कोई फोन कॉल, ना कोई OTP, फिर भी 147 खातों से हो गई अवैध निकासी

साइबर क्रिमिनल फिंगर प्रिंट की क्लोनिंग (Cloning finger print) कर बैंक अकाउंट में सेंध लगा रहे है. धनबाद में 147 खातों से लाखों की अवैध निकासी हुई है. अवैध निकासी के इन मामलों में साइबर क्रिमिनल्स के साथ ग्राहक सेवा केंद्रों (Customer care center) की मिलीभगत हो सकती है.

  • पश्चिम बंगाल: आकाश में नजर आई चकाचौंध करने वाली रहस्यमयी रोशनी

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आसमान में एक अजीबो-गरीब और रहस्यमयी रोशनी देखी गई. यह रोशनी कुछ मिनटों तक देखी गई. कुछ मिनटों के बाद यह रोशनी गायब हो गई.

  • पलामू-गढ़वा में हाथियों और तेंदुए का आतंक, 12 घंटे में चार लोगों की मौत

पलामू और गढ़वा में हाथियों और तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है (Elephants and leopard attack in Palamu Zone). इलाके में 12 घंटों के अंदर अलग-अलग जगहों पर हाथी और तेंदुए के हमले से 4 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. इन घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि, प्रशासन भी अपनी कोशिशों में जुटा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.