ETV Bharat / business

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का कैंसर से निधन - Anita Goyal dies of cancer

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 9:57 AM IST

Updated : May 16, 2024, 10:29 AM IST

Anita Goyal dies of cancer- जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का कैंसर से निधन हो गया. नरेश गोयल फिलहाल अपने मुंबई स्थित आवास पर हैं. बता दें कि नरेश गोयल  को हाल ही में अंतरिम जमानत मिली थी. पढ़ें पूरी खबर...

JET AIRWAYS FOUNDER NARESH GOYAL and wife Anita Goyal
जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और पत्नी अनीता गोयल (फाइल फोटो) (Getty Image)

नई दिल्ली: जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल के निधन की सूचना आ रही है. बताया जा रहा है कि उन्होंने गुरुवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल अंतिम सांस ली. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह कैंसर से पीड़ित थीं. परिवार के एक करीबी सूत्र ने एक अखबार को बताया कि उनका निधन सुबह करीब 3 बजे हुआ. नरेश गोयल फिलहाल अपने मुंबई स्थित आवास पर हैं. बता दें कि नरेश गोयल को हाल ही में अंतरिम जमानत मिली थी. वह अंतिम समय में पत्नी अनीता के साथ थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनीता गोयल का अंतिम संस्कार आज दिन में मुंबई में किया जाएगा.

6 मई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने चिकित्सा और मानवीय आधार पर गोयल को दो महीने की अवधि के लिए अंतरिम जमानत दी थी. उच्च न्यायालय ने कहा कि गोयल को एक लाख रुपये की जमानत राशि देनी होगी और ट्रायल कोर्ट की पूर्व अनुमति के बिना मुंबई नहीं छोड़ना होगा. हाई कोर्ट ने गोयल को अपना पासपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया है. यह राहत इस साल फरवरी में एक विशेष अदालत द्वारा गोयल को जमानत देने से इनकार करने के महीनों बाद मिली. इसके साथ ही उन्हें अपनी पसंद के निजी अस्पताल में भर्ती होने और मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की अनुमति दी गई.

इसके बाद, उन्होंने मेडिकल आधार पर जमानत की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया. गोयल के वकील हरीश साल्वे ने कोर्ट से मानवीय आधार पर मामले पर विचार करने को कहा. साल्वे ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य खराब होने के अलावा गोयल का मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है.

आपको बता दें कि अनीता गोयल को नवंबर 2023 में गिरफ्तार किया गया था जब जांच एजेंसी ने मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल की थी. उनकी उम्र और मेडिकल स्थिति को देखते हुए उसी दिन एक विशेष अदालत ने उन्हें जमानत दे दी गई थी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 16, 2024, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.