देवघरः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार देर रात देवघर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया(Warm welcome to Chief Minister Hemant Soren ). मुख्यमंत्री के आज देवघर में कई कार्यक्रम हैं. गुरुवार को सड़क मार्ग से ही मुख्यमंत्री गोड्डा से देवघर पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः देवघर में खतियानी जोहार यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत, प्लास्टिक पार्क का होगा उद्घाटन
बता दें कि देवघर जिले की सीमा में दाखिल होते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जोरदार स्वागत किया गया. रास्ते में उनकी अगुवानी के लिए जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारियों के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता और भारी संख्या मे लोग मौज़ूद दिखे. देवघर जिले के मोहनपुर अंचल से शहर तक पहुंचने में मुख्यमंत्री को दो घंटे से ज्यादा का वक्त लगा. रास्ते मे जगह जगह कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत करते नजर आए. जमुनिया में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम लोगों को संबोधित करते हुए उस समय चौंका दिया जब वो संथाली भाषा का प्रयोग करने लगे. संथाल के लोग काफी उत्साहित दिखे, हालांकि शिबू सोरेन के साथ ही रहे बाबूराम सोरेन से देर रात हो जाने के कारण मुख्यमंत्री नहीं मिल सके.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आज दोपहर बाद एक बजे स्थानीय आर मित्रा स्कूल के मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. उससे पहले उनके बाबा बैधनाथ मंदिर मे पूजा अर्चना का कार्यक्रम है. हालांकि, जिला प्रसाशन की तरफ से जारी सीएम के कार्यक्रम मे मंदिर जाने का जिक्र नहीं है. इतना ही नहीं सुबह 10 बजे से स्थानीय परिसदन मे गोड्डा और देवघर जिले के अधिकारियों संग सीएम एक बैठक करेंगे. जिसमें सरकार की तरफ से चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा होगी और फिर दोपहर बाद एक बजे मुख्यमंत्री आर मित्रा स्कूल के मैदान मे सभा को संबोधित कर शाम चार बजे देवघर हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से रांची के रवाना होंगे.