ETV Bharat / state

डलहौजी में पर्यटकों से मनमानी वसूली कर रहे होटल, पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 5:01 PM IST

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
5 बजे तक की बड़ी खबरें

विश्व धरोहर में शामिल कालका शिमला रेलखंड पर नए विस्टाडोम कोच लगी ट्रेन चलाई जाएगी. आज इसका ट्रायल हो रहा है. अभी तक यह ट्रेन कालका रेलवे स्टेशन से धर्मपुर रेलवे स्टेशन तक ही ट्रायल के लिए आ रही थी, लेकिन आज इसे शिमला तक ले जाया जाएगा. पर्यटन नगरी डलहौजी में पर्यटन निगम ने कई होटल कारोबारियों के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें...

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर जल्द दौड़ेंगे नए विस्टाडोम कोच, बोर्ड कर रहा ट्रायल

विश्व धरोहर में शामिल कालका शिमला रेलखंड पर नए विस्टाडोम कोच लगी ट्रेन चलाई जाएगी. आज इसका ट्रायल हो रहा है. अभी तक यह ट्रेन कालका रेलवे स्टेशन से धर्मपुर रेलवे स्टेशन तक ही ट्रायल के लिए आ रही थी, लेकिन आज इसे शिमला तक ले जाया जाएगा. इस दौरान ट्रेन को अलग अलग गति पर चलाकर भी नए कोच का परीक्षण होगा. नए डिजाइन में तैयार कोच की क्षमता जांचने के लिए आज रेल कोच फैक्टरी कपूरथला के जीएम आशीष अग्रवाल चार नए विस्टाडोम कोच लगी ट्रेन में दौरा कर रहे हैं.

डलहौजी में पर्यटकों से मनमानी वसूली कर रहे होटल, पर्यटन निगम ने लिया एक्शन

पर्यटन नगरी डलहौजी में पर्यटन निगम ने कई होटल कारोबारियों के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. पर्यटकों से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत पर निगम ने कई होटल संचलकों के खिलाफ जुर्माना लगाया है और कई के खिलाफ नोटिस जारी की है. (notice to hotel operators in Dalhousie)

वीरभद्र परिवार से जुड़ी हैं जन भावनाएं, इसी परिवार के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं लोग: प्रतिभा सिंह

हिमाचल प्रदेश में 8 दिसंबर को मतगणना होनी है. उससे पहले हिमाचल कांग्रेस नेता दिल्ली में हाजिरी लगा रहे हैं. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि भाजपा का इस मुद्दे को लेकर बयानबाजी करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हाल ही में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को नए अध्यक्ष मिले हैं. ऐसे में सभी नेता उनसे मुलाकात करने जा रहे हैं. (himachal assembly elections 2022)

सिरमौर में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आई बाइक, एक की मौत, दूसरा गंभीर

सिरमौर जिले के दनोई पुल के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, एक घायल हो गया. जिसका इलाज नाहन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. (One person died due to stone falling)

Molestation case in Bhuntar: युवती से छेड़छाड़ करता था युवक, मां ने दर्ज करवाई शिकायत

हिमाचल के भुंतर में एक युवक पर एक महिला ने बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. महिला ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. भुंतर पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 डी के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. (Molestation case in Bhuntar) (Girl moleste by youth in Bhuntar)

CHAMBA: भरमौर के गरोला स्थित नाले में लाल पोटली में बंधी मिलीं मूर्तियां, छानबीन में जुटा प्रशासन

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की भरमौर विधानसभा इलाके के गरोला स्थित नाले में लाल पोटली में एक दर्जन से अधिक मूर्तियां बंधी मिली हैं. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई है. वहीं, सुचना मिलने पर एसएचओ भरमौर की अगुवाई में एक दल मौके पर पहुंच गया है. (One Dozen Idols found in Bharmour) (Idols found in Bharmour tied in a red cloth)

किन्नौर के पानवी में दो मंजिला मकान जलकर राख, सीएम जयराम ने जताया दुख

किन्नौर के पानवी गांव में दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. सीएम जयराम ने इस घटना पर दुख जताया है. (Kinnaur house caught fire)

अंतरराष्ट्रीय लवी मेला: मक्की की रोटी और सरसों के साग का लुत्फ उठा रहे लोग

अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में सरसों का साग और मक्की की रोटी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, इसके अलाव कोदे की रोटी का स्वाद भी लोग उठा रहे हैं. (Sarson ka saag And Makki ki Roti) (International Lavi Fair in Rampur)

MANDI: सौरभ कुमार ने तैयार किया थर्ड आई मॉडल, दृष्टि बाधित, बहरे और लाठी के सहारे चलने वालों के लिए लाभकारी

जिला मंडी के जोगिंदरनगर के छात्र सौरभ कुमार ने गर्ल्स स्कूल मंडी में क्लस्टर साइंस प्रदर्शनी में एक ऐसा मॉडल तैयार किया है जो दृष्टि बाधित लोगों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने दृष्टि बाधित लोगों के लिए थर्ड आई मॉडल तैयार किया है. यही नहीं यह मॉडल बहरे और लाठी के सहारे चलने वालों के लिए भी फायदेमंद है. (Saurabh Kumar made third eye model) (Cluster Science Exhibition at Girls School Mandi )

HAMIRPUR: HRTC के बड़े अधिकारी के परिवार पर महिला शिक्षक से मारपीट और धमकी देने का आरोप

हमीरपुर जिले में एक महिला शिक्षक ने एचआरटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के परिवार पर मारपीट और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित महिला शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने एचआरटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी, बेटा और बेटी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही दूसरे पक्ष ने भी महिला शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. (Female teacher assaulted in Hamirpur) (SP Hamirpur on Female teacher threatened)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.