ETV Bharat / city

योगी ने संभाली यूपी की कमान, कुल्लू कार्निवल में डीसी ने किया विभागीय प्रदर्शनियों का निरीक्षण, पढ़ें बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 5:18 PM IST

himachal latest news in hindi
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

नेशनल जूट बोर्ड द्वारा जूट (National Jute Board) निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में जूट मेले का आयोजन किया जा रहा है. विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए जिला प्रशासन ने 10 करोड़ की लागत वाला मास्टर प्लान तैयार किया (Shaktipeeth Shri Naina Devi) है. कुल्लू कार्निवल को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित प्रदर्शनियों (exhibitions in Kullu carnival) का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त आशुतोष गर्ग लोगों से सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों व योजनाओं के बारे में जागरूक बनने की अपील की है. पढ़ें शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें..

योगी ने संभाली यूपी की कमान, केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम, नये चेहरों को मौका: उत्तर प्रदेश में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद (Yogi Adityanath takes oath as CM) की शपथ ली. इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium Swearing in Ceremony) में पीएम मोदी सहित कई मुख्यमंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, देश के तमाम दिग्गज नेताओं व बड़ी हस्तियों के बीच योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाली. यहां पढ़ें पूरी खबर...

पंजाब में विधायकों की पेंशन पॉलिसी में बदलाव, वन एमएलए-वन पेंशन का फार्मूला लागू: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने विधायकों की पेंशन पॉलिसी में बदलाव किया है. वन एमएलए वन पेंशन नीति के तहत अब पंजाब के विधायकों को सिर्फ एक टर्म की पेंशन मिलेगी. पंजाब में अभी तक व्यवस्था थी कि जितनी बार कोई विधायक बनता था उसे उतनी बार की पेंशन मिलती थी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए जिला प्रशासन का मास्टर प्लान तैयार:विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए जिला प्रशासन ने 10 करोड़ की लागत वाला मास्टर प्लान तैयार किया (Shaktipeeth Shri Naina Devi) है. प्लान के तहत श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर टोबा से लेकर नैना देवी मंदिर तक तीन होल्डिंग एरिया विकसित किए जाएंगे. जिससे श्रद्धालु आसानी से मां के दर्शन कर (Holding area Developed in Naina Devi) पाएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

शिमला में आयोजित जूट मेला पर्यटकों और स्थानीय लोगों के आकर्षण का बना केंद्र: नेशनल जूट बोर्ड द्वारा जूट (National Jute Board) निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में जूट मेले का आयोजन किया जा रहा है. सात दिवसीय इस (JUTE MELA IN IG COMPLEX SHIMLA) मेले में 25 स्टॉल लगाए गए हैं. मेले में जूट के बने बैग, ज्वेलरी और जूट वॉल हैंगिंग आकर्षण का केंद्र है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

SFJ ने 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की दी धमकी, सीएम जयराम को चिट्ठी लिखकर दी चेतावनी:सिख्स फॉर जस्टिस संस्था के (Sikhs For Justice) अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चेतावनी पत्र भेजते हुए 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की (Raise Khalistan Flag In Shimla) धमकी दी है. शुक्रवार को कई पत्रकारों को जारी ई मेल के माध्यम से पन्नू ने हिमाचल में भिंडरावाले की फोटो और खालिस्तानी झंडे लगी गाड़ियों को रोकने पर ऐतराज जताया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू कार्निवल में डीसी ने किया विभागीय प्रदर्शनियों का निरीक्षण, लोगों से की ये अपील:कुल्लू कार्निवल को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित प्रदर्शनियों (exhibitions in Kullu carnival) का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त आशुतोष गर्ग लोगों से सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों व योजनाओं के बारे में जागरूक बनने की अपील की है. उन्होंने कहा कि विभागीय स्टॉलों में जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों से योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की जानकारी हासिल करें. यहां पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू पुलिस ने दो युवकों से 11 ग्राम हेरोइन की बरामद: कुल्लू पुलिस लगातार नशाखोरों पर शिंकजा (Kullu Police Against Drugs) कसे हुए है. ताजा मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने रामशिला के पास नाके के दौरान दो युवकों से 11 ग्राम हेरोइन (Kullu police recovered 11 grams heroin) बरामद की है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टी की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

देवभूमि क्षत्रिय संगठन: 30 तक नहीं की रिहाई तो शुरू होगा जेल भरो आंदोलन: देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि सवर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर व अन्य नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर संगठन के लोगों ने शुक्रवार को ऐतिहासिक सेरी मंच पर क्रमिक अनशन शुरू कर (Devbhoomi Kshatriya Organization Protest In Mandi) दिया है. इस दौरान उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को रिहा करने के नारे भी लगाए. वहीं, प्रदेश सरकार को चेताया कि वे अगर 30 मार्च से पहले सभी को रिहा नहीं करते तो वे जेल भरो आंदोलन शुरू (Rumit Thakur release Demand) करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

सोलन पहुंचे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, युवा कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र: भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) हिमाचल दौरे पर सोलन पहुंच गए हैं. सोलन के मॉल रोड पर भाजयुमो की तरफ से एक भव्य रैली निकाली जाएगी. इस रैली में प्रदेशभर के युवा कार्यकर्ता पहुंचे हैं. तेजस्वी सूर्या इस रैली में शिरकत करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी सूर्या भाजयुमो (Tejasvi Surya reached Solan) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा बेंगलौर दक्षिण से सांसद भी हैं, उनकी युवाओं के बीच अच्छी खासी पैठ है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

धर्मशाला में साहित्य समारोह का हुआ आगाज, साहित्यकारों ने प्रतिभागियों के साथ किया सीधा संवाद: धर्मशाला में इतिहास का पहला लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित (Literature festival started in Dharamsala) किया जा रहा है. दो दिवसीय साहित्य समारोह का शुभारंभ विधायक विशाल नेहरिया व जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने किया. निपुण जिंदल ने कहा कि साहित्य समारोह में साहित्य की विभिन्न विधाओं पर भी चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही साहित्य लेखन की कला के बारे में भी छात्रों को टिप्स दिए गए ताकि छात्रों में साहित्य को पढ़ने और लेखन में विद्यार्थियों की रूचि पैदा हो सके.यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें: नलवाड़ मेला सुंदरनगर: पंजाबी गानों पर गायक शिवजोत ने नचाए दर्शक, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.