ETV Bharat / city

धर्मशाला में साहित्य समारोह का हुआ आगाज, साहित्यकारों ने प्रतिभागियों के साथ किया सीधा संवाद

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 2:21 PM IST

धर्मशाला में इतिहास का पहला लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित (Literature festival started in Dharamsala) किया जा रहा है. दो दिवसीय साहित्य समारोह का शुभारंभ विधायक विशाल नेहरिया व जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने किया. निपुण जिंदल ने कहा कि साहित्य समारोह में साहित्य की विभिन्न विधाओं पर भी चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही साहित्य लेखन की कला के बारे में भी छात्रों को टिप्स दिए गए ताकि छात्रों में साहित्य को पढ़ने और लेखन में विद्यार्थियों की रूचि पैदा हो सके.

Literature festival started in Dharamsala
धर्मशाला में साहित्य समारोह

कांगड़ा: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के एजुकेशन हब धर्मशाला में इतिहास का पहला लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से धर्मशाला के महाविद्यालय के सभागार में दो दिवसीय साहित्य समारोह का शुभारंभ विधायक विशाल नेहरिया व जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने किया. इसमें देश भर के नामी गिरामी साहित्यकारों ने नवोदित लेखकों के साथ संवाद किया. साहित्य समारोह में विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जाएगा.

प्रथम सत्र में प्रसिद्ध साहित्यकार विवेक अत्रेय ने समाज के हर (Literature festival started in Dharamsala) पहलू पर अपने विचार रखे. उन्होंने यूथ को क्रिएटिव, गुड कम्युनिकेशन, शांत रहना जरूरी है जैसे विषयों के जरिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में युवाओं को किताबें पढ़ने की आदत कभी नहीं छोड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य को बांध कर नहीं रखना चाहिए. उपायुक्त डॉ.

वहीं, निपुण जिंदल ने बताया कि साहित्य समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार नीलेश कुलकर्णी, तेंजिन, डोली गुलेरिया, सुनैनी शर्मा, लिली स्वर्ण, विवके अत्रेय, योगेश कोछर,सौम्या संबासिवान, विजय शर्मा, डॉ. ह्दय पाल सिंह, अभ्युदिता गौतम, ललित मोहन शर्मा, जूपिंद्र जीत सिंह, निशा लुथरा, प्रोफेसर रोशन शर्मा, प्रोफेसर चारू शर्मा, गौतम व्यथित, सुनीला शर्मा, कर्नल डीएस चीमा तथा निधी सहोर मुख्य तौर पर साहित्य समारोह में प्रतिभागियों के साथ संवाद किया. उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार शाम छह से सात बजे तक कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जबकि शाम सात बजे से शाम-ए-गजल कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.

धर्मशाला में साहित्य समारोह
उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि साहित्य समारोह में (Literature festival started in Dharamsala) साहित्य की विभिन्न विधाओं पर भी चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही साहित्य लेखन की कला के बारे में भी छात्रों को टिप्स दिए गए ताकि छात्रों में साहित्य को पढ़ने और लेखन में विद्यार्थियों की रूचि पैदा हो सके. उन्होंने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण भी है और नई पीढ़ी को इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए ताकि समाज को सही दिशा में आगे ले जाया जा सके. डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि बहुत अधिक साहित्यकारों ने पहली बार धर्मशाला में आयोजति कार्यक्रम में भाग लिया है और इस तरह के आयोजन हर वर्ष आयोजित किए जाने का प्रयास किया जाएगा. डीसी ने कहा कि मोटिवेशन व बुक रीडिंग कल्चर भी एक बार फिर से उभर पाएगा.ये भी पढ़ें : हिमाचल-पंजाब सीमा पर फायरिंग, एक महिला की मौत, पढ़ें पूरा मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.