ETV Bharat / city

नलवाड़ मेला सुंदरनगर: पंजाबी गानों पर गायक शिवजोत ने नचाए दर्शक, देखें वीडियो

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 10:28 AM IST

पंजाबी गायक शिवजोत ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार पंजाबी गाने पेश करके तीसरी स्टार नाइट में खूब धमाल मचाया और पंडाल में बैठे दर्शक शिवजोत के गानों को सुनकर थिरकने के लिए विवश हो गए. इससे पूर्व तीसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज सूरजमणि शहनाई वादन के साथ आगाज किया गया. जिसमें पहाड़ी गायक करनैल राणा और गीता भारद्वाज ने पहाड़ी और हिंदी गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

punjabi singer shivjot
पंजाबी गायक शिवजोत

सुंदरनगर: राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक शिवजोत के नाम रही. इसके साथ ही राजीव थापा सारेगामा फेम ने भी अपने प्रस्तुतियां पेश कर पंडाल में बैठे लोगों को खूब नचाया और वाहवाही लूटी. पंजाबी गायक शिवजोत (punjabi singer shivjot) ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार पंजाबी गाने पेश करके तीसरी स्टार नाइट में खूब धमाल मचाया और पंडाल में बैठे दर्शक शिवजोत के गानों को सुनकर थिरकने के लिए विवश हो गए.

इससे पूर्व तीसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज सूरजमणि शहनाई वादन के साथ आगाज किया गया. जिसमें पहाड़ी गायक करनैल राणा और गीता भारद्वाज ने पहाड़ी और हिंदी गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. तीसरी संस्कृतिक संध्या का आगाज मुख्य अतिथि उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने दीप प्रज्वलित करके किया गया. मेला समिति के अध्यक्ष धर्मेश कुमार और तहसीलदार सुंदरनगर जगदीश शर्मा ने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया.

वीडियो.

इस अवसर पर बिलासपुर से राखी गौतम, ड्रीम टू फ्लाई डांस स्टूडियो सुंदरनगर, राजेश बबलू म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर, दीपिका मंडी, बाल कृष्ण म्यूजिकल ग्रुप ठियोग, शिमला हरि म्यूजिकल ग्रुप, राजगढ़ सिरमौर कुलभूषण शर्मा, हरीश, राहुल शर्मा, श्वेता शर्मा, इंदिरा महिला मंडल सुंदरनगर, मीना देवी, अनुपमा वर्मा, शिवम शर्मा, जितेंद्र कुमार, महेंद्र म्यूजिकल ग्रुप करसोग, अक्षय सैनी, गुलशन, प्रिया, मोनिका, अंचल सैनी, पंकज कुमार, पुष्पराज, सुरजीत चौहान, करण, कुंडल, अनिकेत, आदित्य शर्मा, मधु ठाकुर सहित 35 से अधिक कलाकारों ने तीसरी स्टार नाइट में एक से बढ़कर एक पंजाबी हिंदी पहाड़ी गानों की प्रस्तुतियां पेश करके दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

ये भी पढ़ें- पुलिस जवानों के लिए राहत की खबर, हायर पे बैंड पर फाइल तैयार, कैबिनेट में होगा अंतिम फैसला

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.