ETV Bharat / state

रिज मैदान पर बने IPL फैन पार्क में चौके-छक्कों का मजा लेंगे क्रिकेट प्रेमी, लक्की ड्रॉ विजेता को मिलेगा ये इनाम - Shimla IPL Fan Park

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 7:52 PM IST

शिमला के रिज मैदान पर क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल फैन पार्क बनाया गया है. इस बार बीसीसीआई की ओर देश के विभिन्न शहरों में 50 फैन पार्क स्थापित किए गए है. हिमाचल में इस सीजन में 3 जगहों पर फैन पार्क बनाए गए. इसमें ऊना, हमीरपुर और शिमला जिला शामिल है. शनिवार और रविवार को क्रिकेट प्रेमी इस फैन पार्क में आईपीएल का मजा ले सकेंगे.

SHIMLA IPL FAN PARK
रिज मैदान पर बन रहा टाटा आईपीएल फैन पार्क (ईटीवी भारत)

शिमला: राजधानी शिमला के रिज मैदान पर शनिवार और रविवार को आईपीएल का रोमांच रहेगा. रिज मैदान पर पहली आईपीएल फैन पार्क बनाया गया है. फेन पार्क में क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम जैसा माहौल मिलेगा. बड़ी स्क्रीन पर जहां आईपीएल के मैचों का सीधा प्रसारण होगा, तो वहीं दूसरी ओर बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए अलग अलग गतिविधियां आयोजित की जाएगी. संगीत के साथ साथ तरह तरह की खेल गतिविधियों का भी आईपीएल फैन पार्क में आयोजन होगा. शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बीसीसीआई की ओर से अमित सिद्धारमैया ने यह जानकारी दी है.

अमित सिद्धारमैया ने बताया कि फेन पार्क में करीब 2 हजार लोगों के प्रवेश करने की क्षमता होगी. फेन पार्क में प्रवेश करने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा. शिमला में पहली बार फैन पार्क आईपीएल सीजन-17 में बनाया गया है. इस बार बीसीसीआई की ओर देश के विभिन्न शहरों में 50 फैन पार्क स्थापित किए गए है. इसमें पहली बार शिमला को भी शामिल गया है. शिमला में 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच दिखाया जाएगा. इसके लिए प्रवेश साढ़े 6 बजे के बाद शुरू हो जाएगा.

वहीं, रविवार यानी 19 मई को 2 मैचों का प्रसारण होगा. पहला मैच सनराइज हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होगा. दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. इन दोनों मैचों के लिए प्रवेश दोपहर ढाई बजे के बाद होगा.

लक्की ड्रॉ विजेता को मिलेगी जर्सी: अमित सिद्धारमैया ने बताया कि इस फैन पार्क में लक्की ड्रॉ का आयोजन भी किया जाएगा. लक्की ड्रा विजेता को आईपीएल की विजेता टीमों के ऑटोग्रॉफ वाली जर्सी प्रदान की जाएगी. हिमाचल में इस सीजन में 3 जगहों पर फैन पार्क बनाए गए. इसमें ऊना, हमीरपुर और शिमला जिला शामिल है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि फैन पार्क में आकर आईपीएल के मैचों का लुत्फ उठाएं.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर भी क्वीन हैं कंगना, हिमाचल में चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों से अधिक है फैन फॉलोइंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.