ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 3 PM

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 3:00 PM IST

मौसम विभाग शिमला ने 23 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की (Himachal Weather Forecast) संभावना जताई है. 21 से 23 जनवरी तक भारी बारिश को लेकर सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. चंबा जिले की ग्राम पंचायत कल्हेल और ग्राम पंचायत भावला के लोग आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं. दरअसल ये दोनों पंचायतें सड़क सुविधा से आज भी वंचित है. जिस कारण इन्हें बहुत परेशानी का (lack of road facilities in Chamba) सामना करना पड़ता है. जब भी कोई बीमार हो जाता है तो उसे पीठ पर उठाकर या पालकी के सहारे सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

Himachal Weather Forecast: 23 जनवरी तक खराब रहेगा मौसम, विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग शिमला ने 23 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की (Himachal Weather Forecast) संभावना जताई है. 21 से 23 जनवरी तक भारी बारिश को लेकर सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. प्रदेश के कई इलाकों में (Rain and snowfall in Himachal) हुई भारी बर्फबारी के बाद अभी भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है. कई इलाकों में संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित है, तो कहीं बिजली सप्लाई ठप है.

अब तो सुन लो सरकार! चंबा की कल्हेल और भावला पंचायत सड़क सुविधा से महरूम

चंबा जिले की ग्राम पंचायत कल्हेल और ग्राम पंचायत भावला के लोग आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं. दरअसल ये दोनों पंचायतें सड़क सुविधा से आज भी वंचित है. जिस कारण इन्हें बहुत परेशानी का (lack of road facilities in Chamba) सामना करना पड़ता है. जब भी कोई बीमार हो जाता है तो उसे पीठ पर उठाकर या पालकी के सहारे सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें इतने वर्षों से हर राजनीतिक दल की सरकार ने अनदेखा किया है ऐसे में अब वह वोट उसी को देंगे जो न केवल सड़क सुविधा देने का आश्वासन देगा बल्कि उसे पूरा भी करेगा.

Republic Day 2022: कुल्लू के ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

कुल्लू के ढालपुर मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह( republic day celebration in kullu) का आयोजन किया जाएगा. उपायुक्त आशुतोष गर्ग (dc kullu on republic day) ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह कोविड नियमों का पालन करते हुए सादगीपूर्ण, लेकिन आकर्षक ढंग से मनाया जाएगा. सुबह 11 बजे राष्ट्रीय गान के साथ मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगी.

पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा टिप्पर...एक व्यक्ति की मौत

पांवटा-शिलाई राष्ट्रीय राज्य मार्ग 707 पर बड़वांस के पास टिप्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में टिप्पर सवार एक व्यक्ति की (one person die at paonta) मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिलासपुर में कोरोना के मामलों में इजाफा, जेएनवी कोठीपुरा को बनाया 100 बेड वाला कोविड केयर सेंटर

बिलासपुर में रोजाना 70 से 80 मामले (corona case in himachal) सामने आ रहे हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने (bilaspur health officer on corona) बताया कि अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में हैं. फिलहाल 561 एक्टिव (561 corona active case in bilaspur) केस है. कोविड केयर सेंटर में 9 मरीज भर्ती हैं, जबकि कोविड हेल्थ सेंटर में कोई मरीज नहीं है

हिमाचल में राजपूत तय करते हैं सत्ता की चाल, अबकी बार जातिगत समीकरण किसका बिगाड़ेगा हाल ?

हिमाचल में भी इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, यूपी से इतर यहां भले जात-पात या जातिगत समीकरण का बोल बाला उस स्तर का ना हो, लेकिन हिमाचल का सियासी इतिहास और सियासी दलों की हर प्लानिंग बताती है कि जाति के बिना सियासत यहां भी अधूरी (caste factor play an important role in himachal) है. हिमाचल प्रदेश के अब तक 6 मुख्यमंत्री (list of himachal cm) रहे हैं. जिनमें से सबसे ज्यादा 5 मुख्यमंत्री राजपूत (Rajput Chief Ministers of Himachal) थे जबकि शांता कुमार इकलौते ब्राह्मण मुख्यमंत्री (Brahmin Chief Minister of Himachal) रहे.

हिमालय के इस पौधे से फुर्र होगा कोरोना! जानिए कैसे

अनुसंधान में पता चला कि हिमालयी क्षेत्र में पाये जाने वाले पौधे बुरांश या ‘रोडोडेंड्रॉन अरबोरियम’ की पादप रसायन युक्त पत्तियों में विषाणु रोधी या वायरस से लड़ने की क्षमता होती है। अध्ययन के निष्कर्षों को हाल में जर्नल ‘बायोमॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर एंड डाइनामिक्स’ में प्रकाशित किया गया.

शिमला में विधायक दल की बैठक में गूंजे कई मुद्दे, डॉक्टर्स की कमी और सड़कों की हालत पर घिरी सरकार

शिमला में सोमवार को आयोजित विधायक प्राथमिकता की बैठक (Himachal MLA Priority Meeting) में विधायकों ने मुख्यमंत्री के सामने विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों के खस्ता हालत और अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी जैसे मुद्दे उठाए. कांग्रेस विधायकों ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष विधानसभा क्षेत्रों में विकास के धन उपलब्ध करवाने और योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने की मांग रखी. बैठक के बाद सीएम जयराम ने कहा कि बैठक के दौरान किसी भी विधायक को नहीं रोका गया और सभी विधायकों ने अपनी बात कही है. सरकार की तरफ से जो कुछ किया जा सकेगा, वह किया जाएगा.

Gold-Silver Rate: जानिए आज सोने और चांदी की कीमतों में कितना हुआ बदलाव

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के मंगलवार के दाम (gold and silver price of himachal) जारी कर दिए गए हैं. राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में आज भी सोना और चांदी के दाम स्थिर हैं. आज प्रदेश में 22 कैरेट सोने का दाम 46590 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का दाम (Gold Silver Price Today) 48920 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

पालकी में मरीज, आफत में जान, मंडी जिले का रटोली गांव आज भी सड़क सुविधा से महरूम

सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत भाम्बला के रटोली गांव में आज भी सड़क सुविधा (lack of road facilities in mandi) नहीं. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. तबीयत खराब होने पर मरीजों को पालकी में उठाकर खराब और संकरे रास्ते से चलकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.
ये भी पढ़ें :Ambulance Service in Himachal: एंबुलेंस कर्मियों के पक्ष में उतरे नेता प्रतिपक्ष, सरकार को दी ये चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.