ETV Bharat / city

शिमला में विधायक दल की बैठक में गूंजे कई मुद्दे, डॉक्टर्स की कमी और सड़कों की हालत पर घिरी सरकार

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 8:53 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 6:35 AM IST

शिमला में सोमवार को आयोजित विधायक प्राथमिकता की बैठक (Himachal MLA Priority Meeting) में विधायकों ने मुख्यमंत्री के सामने विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों के खस्ता हालत और अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी जैसे मुद्दे उठाए. कांग्रेस विधायकों ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष विधानसभा क्षेत्रों में विकास के धन उपलब्ध करवाने और योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने की मांग रखी. बैठक के बाद सीएम जयराम ने कहा कि बैठक के दौरान किसी भी विधायक को नहीं रोका गया और सभी विधायकों ने अपनी बात कही है. सरकार की तरफ से जो कुछ किया जा सकेगा, वह किया जाएगा.

MLA Priority meeting in shimla
शिमला में विधायक दल की बैठक.

शिमला: शिमला में सोमवार को आयोजित विधायक प्राथमिकता की बैठक में विधायकों (Himachal MLA Priority Meeting) ने मुख्यमंत्री के सामने विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों के खस्ता हालत और अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी जैसे मुद्दे उठाए. प्रदेश के कई पीएचसी और बड़े अस्पतालों में कोरोना काल के समय में भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

कांग्रेस विधायकों ने भी (Congress on MLA Priority Meeting) बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष विधानसभा क्षेत्रों में विकास के धन उपलब्ध करवाने और योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने की मांग रखी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा कि बैठक के दौरान किसी भी विधायक को नहीं रोका गया और सभी विधायकों ने अपनी बात कही है. सरकार की तरफ से जो कुछ किया जा सकेगा, वह किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बैठक बेहद (CM Jairam on MLA Priority Meeting) महत्वपूर्ण है. जहां तक कांग्रेस के आरोपों की बात है, तो उनको पूरे आंकड़े दिए गए हैं. चार साल के दौरान जितना धन कांग्रेस के समय स्वीकृत किया गया था. वर्तमान सरकार ने उससे कहीं अधिक विधायकों को प्रदेश के विकास के लिए आवंटित किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पूरे प्रदेश के विकास के लिए काम किया है.

वहीं, सरकाघाट से विधायक कर्नल इंद्र सिंह (MLA Sarkaghat Inder Singh) ने कहा कि उनकी क्षेत्र की सड़कों का समुचित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पेयजल का समुचित वितरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए और सरकाघाट अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध करवाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गैहरा के जीर्णोद्धार के लिए निधि उपलब्ध करवाई जानी चाहिए.

उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD Himachal) की पुरानी मशीनों को बदलने का आग्रह किया ताकि नई मशीनें खरीदी जा सकें. कर्नल इंद्र सिंह ने कहा कि जो सड़कें पंचायतों के फंड (panchayats in Himachal) या किसी अन्य फंड से बनी हैं, उनकी मरम्मत का कार्य करने में कुछ परेशानियां हो रही हैं. उन्होंने सरकार से इस प्रकार की सड़कों के लिए विशेष फंड उपलब्ध करवाने की मांग रखी.

वहीं, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्यमंत्री से सुंदरनगर में फूड क्राफ्ट संस्थान (Food Craft Institute in Sundernagar) खोलने और सुंदरनगर के सुकेत कैफे के सुदृढ़ीकरण का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के सरकार को काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर विशेष बल दिया जाना चाहिए. इसके अलावा जिला सोलन और जिला बिलासपुर के विधायकों ने भी अपनी प्राथमिकताएं बताई.

ये भी पढ़ें: कुलदीप राठौर ने पीसीसी चीफ के रूप में पूरे किए तीन साल, शिमला कांग्रेस कमेटी ने केक काटकर मनाया जश्न

Last Updated :Jan 18, 2022, 6:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.